ETV Bharat / state

Chhindwara Kabaddi Competition: सिर चढ़कर बोल रहा कबड्डी का रोमांच, देश भर की टीमें में दिखा रहीं दम, आज होगा फाइनल

छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान पर अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, फाइनल मुकाबला आज गुरुवार को होगा, जिमसें विजेता टीम को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.

Chhindwara Kabaddi Competition
छिंदवाड़ा में कबड्डी का रोमांच
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:11 AM IST

छिंदवाड़ा में कबड्डी का रोमांच

छिंदवाड़ा। जन जागरण मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda 150th birth Anniversary) और स्वर्गीय जयचंद जी जैन की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक दशहरा मैदान में विशाल अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को अखिल भारतीय स्तर के लीग मुकाबले खेले गए जो की बड़े ही रोमांचक रहे, फाइनल मैच आज गुरुवार को होगा. सुबह दस बजे से मैच प्रारंभ होंगे इसमें चार क्वाटर फाइनल, दो सेमीफाइनल के पश्चात शाम को 6 बजे से समापन समारोह प्रारंभ होगा.

यह टीमें रहीं विजयी: मंच के मीडिया प्रभारी राजू नरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि ''4 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में तीसरे दिन अखिल भारतीय प्रतियोगिता का पहला मुकाबला खेल युवक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा और चेतन भाऊ स्पोर्ट्स मुंबई के मध्य खेला गया, जिसमें खेल युवक कल्याण छिंदवाड़ा की टीम विजय रही. वहीं दूसरा मुकाबला फिजिकल एकड़मी घोघरी और हरदा वाइनडर्स के मध्य हुआ, इसमें हरदा वाइनडर्स विजय रही. दिन का तीसरा मुकाबला स्टार एकेडमी जबलपुर और राणा प्रताप क्रीड़ा मंडल सांगली महाराष्ट्र के मध्य हुआ जिसमें स्टार एकेडमी जबलपुर की टीम विजय रही. वहीं दिन का चौथा मुकाबला हरिओम क्लब झिरपानी और एमपी पुलिस भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें एमपी पुलिस की टीम विजय रही''.

दर्शकों से खचाखच भरा रहा मैदान: पांचवा मुकाबला चांदूर बाजार महाराष्ट्र और हरिओम क्लब झिरपानी के मध्य हुआ, जिसमे झिरपानी ने जीत दर्ज की. छटवां मुकाबला एमपी पुलिस भोपाल और चेतन भाऊ एकेडमी मुंबई के मध्य हुआ जिसमें एमपी पुलिस ने शानदार जीत दर्ज की. दिन का सातवां मुकाबला फिजिकल एकेडमी घोघरी और गोल्डन स्टार पुणे महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें गोल्डन स्टार पुणे महाराष्ट्र विजय रही. क्वाटर फाइनल के लिए टीमों के मध्य भिडंत का क्रम देर रात तक जारी रहा, इस दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, हजारों की संख्या में कबड्डी प्रेमी उपस्थित थे.

Motivational: इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में टीम को सिल्वर जिताने वाले संजय ने साझा किए अनुभव

गुरुवार को होगा फाइनल, मिलेगा 1 लाख रुपए इनाम: 12 जनवरी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शाम को फाइनल मुकाबले के साथ चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा. गुरुवार को सुबह दस बजे से अखिल भारतीय प्रतियोगिता के मैच प्रारंभ होंगे इसमें चार क्वाटर फाइनल, दो सेमीफाइनल के पश्चात शाम को 6 बजे से समापन समारोह प्रारंभ होगा, दूधिया रोशनी में अतिथियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, इस दौरान जन जागरण मंच द्वारा दर्शकों के लिए शानदार आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई है.

फाइनल मुकाबले में ये होंगे अतिथि: पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक रमेश दुबे, केवलारी विधायक राकेश पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, पूर्व विधायक नत्थन शाह कावरेती उपस्थित रहेंगे. अखिल भारतीय प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख एक रुपए नगद एवं चमचमाती हुई ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 50 हजार 1 रुपए नगद एव ट्रॉफी देकर मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

अखिल भारतीय प्रतियोगी में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक दे रहे अपनी सेवाएं: कबड्डी में निर्णायक की भूमिका में अखिल भारतीय स्तर के निर्णायक मौजूद हैं जिनमें जे.सी. शर्मा भोपाल एमपायर बोर्ड के चेयर मैन, जे.एस. परमार ग्वालियर, सुरेंद्र बघेल हरदा, नंद किशोर बढ़नगर, मुकेश जाट रतलाम, अशोक पांडे भोपाल, अखिल भारतीय मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका में अपनी सेवाए प्रदान कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा में कबड्डी का रोमांच

छिंदवाड़ा। जन जागरण मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda 150th birth Anniversary) और स्वर्गीय जयचंद जी जैन की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक दशहरा मैदान में विशाल अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को अखिल भारतीय स्तर के लीग मुकाबले खेले गए जो की बड़े ही रोमांचक रहे, फाइनल मैच आज गुरुवार को होगा. सुबह दस बजे से मैच प्रारंभ होंगे इसमें चार क्वाटर फाइनल, दो सेमीफाइनल के पश्चात शाम को 6 बजे से समापन समारोह प्रारंभ होगा.

यह टीमें रहीं विजयी: मंच के मीडिया प्रभारी राजू नरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि ''4 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में तीसरे दिन अखिल भारतीय प्रतियोगिता का पहला मुकाबला खेल युवक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा और चेतन भाऊ स्पोर्ट्स मुंबई के मध्य खेला गया, जिसमें खेल युवक कल्याण छिंदवाड़ा की टीम विजय रही. वहीं दूसरा मुकाबला फिजिकल एकड़मी घोघरी और हरदा वाइनडर्स के मध्य हुआ, इसमें हरदा वाइनडर्स विजय रही. दिन का तीसरा मुकाबला स्टार एकेडमी जबलपुर और राणा प्रताप क्रीड़ा मंडल सांगली महाराष्ट्र के मध्य हुआ जिसमें स्टार एकेडमी जबलपुर की टीम विजय रही. वहीं दिन का चौथा मुकाबला हरिओम क्लब झिरपानी और एमपी पुलिस भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें एमपी पुलिस की टीम विजय रही''.

दर्शकों से खचाखच भरा रहा मैदान: पांचवा मुकाबला चांदूर बाजार महाराष्ट्र और हरिओम क्लब झिरपानी के मध्य हुआ, जिसमे झिरपानी ने जीत दर्ज की. छटवां मुकाबला एमपी पुलिस भोपाल और चेतन भाऊ एकेडमी मुंबई के मध्य हुआ जिसमें एमपी पुलिस ने शानदार जीत दर्ज की. दिन का सातवां मुकाबला फिजिकल एकेडमी घोघरी और गोल्डन स्टार पुणे महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें गोल्डन स्टार पुणे महाराष्ट्र विजय रही. क्वाटर फाइनल के लिए टीमों के मध्य भिडंत का क्रम देर रात तक जारी रहा, इस दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, हजारों की संख्या में कबड्डी प्रेमी उपस्थित थे.

Motivational: इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में टीम को सिल्वर जिताने वाले संजय ने साझा किए अनुभव

गुरुवार को होगा फाइनल, मिलेगा 1 लाख रुपए इनाम: 12 जनवरी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शाम को फाइनल मुकाबले के साथ चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा. गुरुवार को सुबह दस बजे से अखिल भारतीय प्रतियोगिता के मैच प्रारंभ होंगे इसमें चार क्वाटर फाइनल, दो सेमीफाइनल के पश्चात शाम को 6 बजे से समापन समारोह प्रारंभ होगा, दूधिया रोशनी में अतिथियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, इस दौरान जन जागरण मंच द्वारा दर्शकों के लिए शानदार आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई है.

फाइनल मुकाबले में ये होंगे अतिथि: पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक रमेश दुबे, केवलारी विधायक राकेश पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, पूर्व विधायक नत्थन शाह कावरेती उपस्थित रहेंगे. अखिल भारतीय प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख एक रुपए नगद एवं चमचमाती हुई ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 50 हजार 1 रुपए नगद एव ट्रॉफी देकर मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

अखिल भारतीय प्रतियोगी में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक दे रहे अपनी सेवाएं: कबड्डी में निर्णायक की भूमिका में अखिल भारतीय स्तर के निर्णायक मौजूद हैं जिनमें जे.सी. शर्मा भोपाल एमपायर बोर्ड के चेयर मैन, जे.एस. परमार ग्वालियर, सुरेंद्र बघेल हरदा, नंद किशोर बढ़नगर, मुकेश जाट रतलाम, अशोक पांडे भोपाल, अखिल भारतीय मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका में अपनी सेवाए प्रदान कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 12, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.