ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिले का दौरा करेगी केंद्रीय टीम, बर्बाद फसलों का लेगी जायजा - कीटों से बर्बाद फसलों के जायजा के लिए आएगी केंद्रीय टीम

छिंदवाड़ा जिले में कीटों से खराब हुई खरीफ की फसलों का जायजा लेने भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम 30 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के अलग-अलग गांवों में खेतों का जायजा लेगी.

इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम पहुंचेंगी छिंदवाड़ा
इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम पहुंचेंगी छिंदवाड़ा
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:14 AM IST

छिन्दवाड़ा। जिले में कीटों से खराब हुई खरीफ की फसलों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम 30 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के कई गांवों में आकर खेतों का जायजा लेगी. केंद्रीय टीम के सदस्य वीरेन्द्र कुमार भारती और डॉ एके तिवारी 30 सितंबर को जिले के भ्रमण पर आएगे. इस दौरान यह टीम जिले के मोहखेड़ विकासखंड के गांवों का भ्रमण कर कीट व्याधि से प्रभावित फसलों का जायजा लेगी.

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम के सदस्य भारती और डॉ तिवारी 30 सितंबर को सुबह 8:30 बजे तामिया से सुबह 10 बजे छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे जहां से मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम बदनूर, टेमनीकला, टेमनीखुर्द, सलैयाकला, जूनापानी, गुबरेल, पालाखेड़, महलपुर और सारोठ में दोपहर 2:30 बजे तक कीट व्याधि से हुई फसल क्षति की जानकारी लेंगे.

कलेक्टर ने बताया कि टीम के सदस्य इसी दिन दोपहर 3:30 बजे छिन्दवाड़ा से अमरवाड़ा-हर्रई होते हुए नरसिंहपुर जिले के लिये प्रस्थान करेंगी. उन्होंने कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम के भ्रमण के दौरान साथ में रहकर टीम को कीट व्याधि से किसानों के खेतों में हुई फसल क्षति का अवलोकन करायें.

छिन्दवाड़ा। जिले में कीटों से खराब हुई खरीफ की फसलों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम 30 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के कई गांवों में आकर खेतों का जायजा लेगी. केंद्रीय टीम के सदस्य वीरेन्द्र कुमार भारती और डॉ एके तिवारी 30 सितंबर को जिले के भ्रमण पर आएगे. इस दौरान यह टीम जिले के मोहखेड़ विकासखंड के गांवों का भ्रमण कर कीट व्याधि से प्रभावित फसलों का जायजा लेगी.

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम के सदस्य भारती और डॉ तिवारी 30 सितंबर को सुबह 8:30 बजे तामिया से सुबह 10 बजे छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे जहां से मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम बदनूर, टेमनीकला, टेमनीखुर्द, सलैयाकला, जूनापानी, गुबरेल, पालाखेड़, महलपुर और सारोठ में दोपहर 2:30 बजे तक कीट व्याधि से हुई फसल क्षति की जानकारी लेंगे.

कलेक्टर ने बताया कि टीम के सदस्य इसी दिन दोपहर 3:30 बजे छिन्दवाड़ा से अमरवाड़ा-हर्रई होते हुए नरसिंहपुर जिले के लिये प्रस्थान करेंगी. उन्होंने कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम के भ्रमण के दौरान साथ में रहकर टीम को कीट व्याधि से किसानों के खेतों में हुई फसल क्षति का अवलोकन करायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.