छिंदवाड़ा। कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके बावजूद कुछ लोग प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर उतारू हैं. ऐसा ही मामला सिवनी रोड पर कुंडीपुरा थाने के सामने देखने को मिला. जहां एक कार चालक पुलिस द्वारा बनाए गए बेरिकेट्स को तोड़ते हुए दूसरे राज्य जाने की फिराक में था. लेकिन कुछ दूर जाकर उसकी कार का टायर फट गया और पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.
फिल्म स्टाइल में फरार हो रहा था कार चालक
सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की कार सुबह-सुबह खजरी चौक से बेरियर तोड़ते हुए शहर के तीन बैरियर पार कर चुकी थी. उसके बाद सिवनी रोड के कुंडी पुरा थाने के सामने की बैरियर को भी फिल्मी स्टाइल में तोड़ते हुए फरार हो रहा था. जिसका पीछा छिंदवाड़ा पुलिस कर रही थी. कुछ दूर तक जाने के बाद कार का टायर फटा और पुलिस ने घेराबंदी कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएसपी में बताया कि लॉक डाउन के दौरान व्यक्ति महाराष्ट्र का बॉर्डर पार कर चुका था और उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में था. वहीं जिस तरीके से आरोपी बैरियर तोड़कर फरार हो रहा था. उससे पुलिस को आरोपी के किसी वारदात में शामिल होने का शक है. जिसके चलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.