छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के नरसिंहपुर मार्ग एनएच-547 में जुगावानी टोल प्लाजा के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग गोटेगांव नरसिंहपुर से अपने घर नागपुर जा रहे थे. वहीं जुंगावानी टोल प्लाजा के पास टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते ठेकेदार ने रोड को डायवर्ट कर दिया था. लेकिन रोड में किसी प्रकार का कोई संकेत बोर्ड नहीं लगाया गया था. जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर में चली गई और नीचे उतर गई. जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और कार का टायर फट गया.
हादसे में कार में सवार नंदकिशोर कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनको तुरंत अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बना लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि टोल प्लाजा का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते उन्होंने रोड को डायवर्ट किया, लेकिन किसी प्रकार का कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया जिसके चलते दुर्घटना हुई. रात में वाहन चालकों को रोड समझ नहीं आ पाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं.