छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर सोशल मीडिया पर पप्पू पांडे नामक युवक ने अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बसपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेश डेहरिया ने एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बसपा अध्यक्ष डॉ एम के डेहरिया ने सौंपे गए ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांग की है. जिसमें बसपा जिला अध्यक्ष ने मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान एप तैयार करके पोर्टल के माध्यम से गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों का सर्वे किया जाए. कोरोना संकट में समस्या ग्रस्त पात्र व्यक्तियों को व्यवस्था मुहैया कराई जाए, दूसरे राज्यों में फंसे छात्र, मजदूर और अन्य व्यक्ति के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत शासन के खर्चे से उनके घर पहुंचाया जाए. वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पूरी तरह बदनाम कर दिया जाता है, उनका सम्मानपूर्वक उच्चस्तरीय चिकित्सा की जाए ताकि वह जल्द ही शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो जाए.