ETV Bharat / state

पातालकोट पर फिल्म बनाएंगे जावेद हेदर, MP के कलाकारों को मिलेगा मौका - फिल्म अभिनेता जावेद हेदर

300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके फिल्म अभिनेता जावेद हेदर छिंदवाड़ा में फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा के पातालकोट के अलावा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी, जिससे मध्यप्रदेश की खूबसूरती सिनेमा के जरिए दुनिया को दिखाया जा सके.

Javed Haider Movie shooting patalkot
पातालकोट पर फिल्म बनाएंगे जावेद हैदर
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:34 AM IST

पातालकोट पर फिल्म बनाएंगे जावेद हेदर

छिंदवाड़ा। फिल्म अभिनेता जावेद हेदर जल्द ही छिंदवाड़ा के पातालकोट में फिल्म का निर्माण करेंगे. इसके अलावा हर्रई डोंगरदेव सहित कई इलाकों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए उन्होंने लोकेशन पर जाकर रेकी की है. जल्द ही यूनिट के साथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. पातालकोट को दुनिया में लोग जानते हैं लेकिन उसकी खूबसूरती सिनेमा के जरिए दिखाने का प्रयास किया जाएगा उनकी फिल्म हॉरर है. कोविड-19 के दौर में जब फिल्म इंडस्ट्रीज में काम नहीं था. उस दौर में जावेद हेदर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. वे सब्जी बेचने को मजबूर थे. सड़कों में सब्जी बेचने का उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

कलाकारों को दिया जाएगा मौका: छिंदवाड़ा जिले के चौरई के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र बब्बी चौरे ने बताया कि, छिंदवाड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. वे खुद एक छोटे से कस्बे से निकलकर मुंबई का सफर तय कर चुके हैं. इसलिए अभी छिंदवाड़ा की प्रतिभाओं को पर्दे पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा में डांस एकेडमी और अभिनय एकेडमी खोलकर वे यहां के कलाकारों को इस लायक बनाना चाहते हैं, ताकि कोई मुंबई जाएं तो उन्हें संघर्ष करने की जरूरत ना पड़े और इंडस्ट्रीज को जो रिक्वायरमेंट हो उस हिसाब से भी खुद को प्रदर्शित कर सके.

अनुराग बसु बोले, एमपी में बनेंगी दर्जनों फिल्म और वेब सीरिज, कंगना पर कही ये बात

बाल कलाकार के रूप में है पहचान: फिल्म अभिनेता जावेद हेदर ने बताया कि, उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बचपन से ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके जावेद हेदर ने अधिकतर फिल्मों में मुक्त हीरो के बचपन का रोल निभाया है. इसके अलावा कई फिल्मों में डायरेक्शन और रियलिटी शो में भी वे काम कर चुके हैं. जावेद की पहली फिल्म खुदगर्ज थी उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन, चांदनी बार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी,दबंग 3, गुलाम,राम जाने जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

पातालकोट पर फिल्म बनाएंगे जावेद हेदर

छिंदवाड़ा। फिल्म अभिनेता जावेद हेदर जल्द ही छिंदवाड़ा के पातालकोट में फिल्म का निर्माण करेंगे. इसके अलावा हर्रई डोंगरदेव सहित कई इलाकों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए उन्होंने लोकेशन पर जाकर रेकी की है. जल्द ही यूनिट के साथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. पातालकोट को दुनिया में लोग जानते हैं लेकिन उसकी खूबसूरती सिनेमा के जरिए दिखाने का प्रयास किया जाएगा उनकी फिल्म हॉरर है. कोविड-19 के दौर में जब फिल्म इंडस्ट्रीज में काम नहीं था. उस दौर में जावेद हेदर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. वे सब्जी बेचने को मजबूर थे. सड़कों में सब्जी बेचने का उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

कलाकारों को दिया जाएगा मौका: छिंदवाड़ा जिले के चौरई के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र बब्बी चौरे ने बताया कि, छिंदवाड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. वे खुद एक छोटे से कस्बे से निकलकर मुंबई का सफर तय कर चुके हैं. इसलिए अभी छिंदवाड़ा की प्रतिभाओं को पर्दे पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा में डांस एकेडमी और अभिनय एकेडमी खोलकर वे यहां के कलाकारों को इस लायक बनाना चाहते हैं, ताकि कोई मुंबई जाएं तो उन्हें संघर्ष करने की जरूरत ना पड़े और इंडस्ट्रीज को जो रिक्वायरमेंट हो उस हिसाब से भी खुद को प्रदर्शित कर सके.

अनुराग बसु बोले, एमपी में बनेंगी दर्जनों फिल्म और वेब सीरिज, कंगना पर कही ये बात

बाल कलाकार के रूप में है पहचान: फिल्म अभिनेता जावेद हेदर ने बताया कि, उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बचपन से ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके जावेद हेदर ने अधिकतर फिल्मों में मुक्त हीरो के बचपन का रोल निभाया है. इसके अलावा कई फिल्मों में डायरेक्शन और रियलिटी शो में भी वे काम कर चुके हैं. जावेद की पहली फिल्म खुदगर्ज थी उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन, चांदनी बार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी,दबंग 3, गुलाम,राम जाने जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.