ETV Bharat / state

राशन किट पर फोटो को लेकर BJP का तंज, कहा- kamalnath को प्रचार की भूख, 40 साल बाद भी पहचान बनानी पड़ रही - kamal nath constituency

बीजेपी ने इस मामले पर पहले कहा था कि आपदा में भी कमलनाथ (kamalnath) राजनीति नहीं छोड़ रहे हैं. वह गरीब की मदद कर रहे हैं यह अच्छी बात है, लेकिन अपना फोटो लगाकर एहसान जता रहे हैं और चुनावी हथकंडा अपना रहे हैं.

Ration kit BJP's stance
राशन किट BJP का तंज
author img

By

Published : May 29, 2021, 8:36 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) और सांसद नकुलनाथ ने जिले के जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है. वह इस संकट के वक्त में लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं और साथ-साथ राजनीति भी कर रहे. कमलनाथ जो राशन किट की थैली गरीबों को बांट रहे हैं उसमें कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो कांग्रेस पार्टी के चिन्ह के साथ लगाई गई है. जिसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी कमलनाथ पर लगातार राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

राशन किट BJP का तंज
  • दोनों ने बांटे हैं में 20 हजार राशन किट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में 20 हजार राशन किट बांटे हैं, राशन किट की थैली में कमलनाथ-नकुलनाथ की फोटो कांग्रेस के चिन्ह के साथ छपने के बाद बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर लगाताक कमलनाथ पर संकट के दौर में राजनीति करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने इस मामले पर पहले कहा था कि आपदा में भी कमलनाथ राजनीति नहीं छोड़ रहे हैं. वह गरीब की मदद कर रहे हैं यह अच्छी बात है, लेकिन अपना फोटो लगाकर एहसान जता रहे हैं और चुनावी हथकंडा अपना रहे हैं.

Fake remdesivir case! सिटी अस्पताल संचालक sarabjit की रिमांड खत्म, अब जाएगा जेल

  • कांग्रेस नेता आए बचाव में

कमलनाथ पर राजनीति करने के बीजेपी के आरोपों के बाद हालांकि कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता कमलनाथ के बचाव में आए हैं, बीजेपी के नेता लगातार कमलनाथ को निशाना बना रहे हैं. इस मामले को लेकर एक बार फिर कमलनाथ पर तंज कसा गया हैं. छिंदवाड़ा जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कमनाथ को लेकर कहा, "आपदा के समय में भी कमलनाथ को प्रचार की भूख है, 40 सालों से वे छिंदवाड़ा में राजनीति कर रहे हैं. इस दौर में भी अगर उन्हें पहचान बनानी पड़ रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे आपदा में किस तरीके से राजनीति कर रहे हैं. उन्हें यह शोभा नहीं देता."

  • कमलनाथ ने पहले भी की है लोगों की मदद

बीजेपी के कमलनाथ पर आरोपों के बीच भले ही कमलनाथ घिरते नजर आ रहे हों, लेकिन वह लगातार छिंदवाड़ा में लोगों की सहायता करते आए हैं. उन्होंने एक साल पहले अपने पिता के नाम से संचालित ट्रस्ट के माध्यम से छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को 6 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन दान की है. कमलनाथ और बीजेपी नेताओं के बीच हालांकि कोरोना के दौर में कई प्रकार के विवाद सामने आए हैं, लेकिन अपने नाम पर राशन बांटने को लेकर पैदा यह विवाद आगे कितना तूल पकड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा.

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) और सांसद नकुलनाथ ने जिले के जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है. वह इस संकट के वक्त में लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं और साथ-साथ राजनीति भी कर रहे. कमलनाथ जो राशन किट की थैली गरीबों को बांट रहे हैं उसमें कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो कांग्रेस पार्टी के चिन्ह के साथ लगाई गई है. जिसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी कमलनाथ पर लगातार राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

राशन किट BJP का तंज
  • दोनों ने बांटे हैं में 20 हजार राशन किट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में 20 हजार राशन किट बांटे हैं, राशन किट की थैली में कमलनाथ-नकुलनाथ की फोटो कांग्रेस के चिन्ह के साथ छपने के बाद बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर लगाताक कमलनाथ पर संकट के दौर में राजनीति करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने इस मामले पर पहले कहा था कि आपदा में भी कमलनाथ राजनीति नहीं छोड़ रहे हैं. वह गरीब की मदद कर रहे हैं यह अच्छी बात है, लेकिन अपना फोटो लगाकर एहसान जता रहे हैं और चुनावी हथकंडा अपना रहे हैं.

Fake remdesivir case! सिटी अस्पताल संचालक sarabjit की रिमांड खत्म, अब जाएगा जेल

  • कांग्रेस नेता आए बचाव में

कमलनाथ पर राजनीति करने के बीजेपी के आरोपों के बाद हालांकि कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता कमलनाथ के बचाव में आए हैं, बीजेपी के नेता लगातार कमलनाथ को निशाना बना रहे हैं. इस मामले को लेकर एक बार फिर कमलनाथ पर तंज कसा गया हैं. छिंदवाड़ा जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कमनाथ को लेकर कहा, "आपदा के समय में भी कमलनाथ को प्रचार की भूख है, 40 सालों से वे छिंदवाड़ा में राजनीति कर रहे हैं. इस दौर में भी अगर उन्हें पहचान बनानी पड़ रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे आपदा में किस तरीके से राजनीति कर रहे हैं. उन्हें यह शोभा नहीं देता."

  • कमलनाथ ने पहले भी की है लोगों की मदद

बीजेपी के कमलनाथ पर आरोपों के बीच भले ही कमलनाथ घिरते नजर आ रहे हों, लेकिन वह लगातार छिंदवाड़ा में लोगों की सहायता करते आए हैं. उन्होंने एक साल पहले अपने पिता के नाम से संचालित ट्रस्ट के माध्यम से छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को 6 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन दान की है. कमलनाथ और बीजेपी नेताओं के बीच हालांकि कोरोना के दौर में कई प्रकार के विवाद सामने आए हैं, लेकिन अपने नाम पर राशन बांटने को लेकर पैदा यह विवाद आगे कितना तूल पकड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.