ETV Bharat / state

BJP के आरोपों को कांग्रेस ने बताया निराधार, कहा- बौखला गई भाजपा

छिंदवाड़ा में शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा महामारी से निपटने में असफल रही है. भाजपा कांग्रेस की जनसेवा से बौखला गई है.

विश्वनाथ ओक्टे
विश्वनाथ ओक्टे
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:21 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जब प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है तब जनता के बीच अपनी झूठी साख बनाये रखने के लिए अब झूठ का सहारा ले रही है. जनसेवा में जिले व प्रदेश में असफल रही भाजपा सरकार व इनके तथाकथित नेताओं को घृणित राजनीति करने के लिये जनता अब कभी माफ नहीं करेगी. महामारी के दौर में जब भाजपा सरकारों ने जिले को किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचाई तब एक बार फिर संकटमोचक बनकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने आगे आकर जिले की जनता को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया. कांग्रेस की इस जनसेवा से बौखलाई भाजपा नकुल-कमलनाथ की खिलाफत पर उतर आई है.

मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि गत माह अप्रैल में जब छिंदवाड़ा जिला कोविड संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित था तब अमरावती के एक निजी अस्पताल ने छिंदवाड़ा में अस्पताल खोले जाने की मंशा व्यक्त की ताकि बिगड़ते हालातों को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में उपचार की सुविधा बढ़ सके और यह अस्पताल इसी मंशा को लेकर खोला भी गया. ओक्टे ने कहा कि वर्तमान में रानी कोठी में संचालित निजी अस्पताल भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार व निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सेवायें दे रहा है. परंतु भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने इस अस्पताल को लेकर नकुल-कमलनाथ पर मिथ्या आरोप लगाये हैं, जो कि निंदनीय है. गौरतलब है कि इस आपदाकाल में सम्पूर्ण जिले के लिए जहां एक ओर 221 टन ऑक्सीजन, 350 ऑक्सीजन सिलेंडर, 15 वेंटिलेटर, 50 हजार से अधिक फेबिफ्लू व पैरासिटामोल टेबलेट और रेमडेसिविर इंजेक्शन व्यक्तिगत तौर पर जिलेवासियों के लिए उपलब्ध कराए हैं.

41 वर्षों से जिले की मदद कर रहे कमलनाथ
ओक्टे ने कहा कि कमननाथ एवं उनके परिवार द्वारा विगत 41 वर्षों से लगातार रोग बीमारी व अन्य दुर्घटनाओं में आहत हुए जिलेवासियों की सतत मदद की जा रही है. इस परोपकार से सैकड़ों भाजपाई परिवार भी लाभान्वित हुए हैं. परन्तु नाथ परिवार ने कभी किसी भी जरूरतमंद से उसकी पार्टी या उसका ठिकाना नहीं पूछा. ऐसे नेता व ऐसे परोपकारी परिवार की निष्ठा पर प्रश्न उठाना भाजपा का सबसे बड़ा अशोभनीय कृत्य है.

निजी अस्पताल खोलकर लोगों की हत्या करा रहे कमलनाथ: बीजेपी

ओक्टे ने कहा कि क्या बाल बुद्धि भाजपा जिला अध्यक्ष यह नहीं जानते कि जिले व प्रदेश में संचालित किसी भी स्वास्थ्य संबंधी संस्था के खोले जाने की अनुमति व उसकी कमियों के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होता है न कि जनप्रतिनिधि. यदि इस संस्था में किसी प्रकार की त्रुटियां हैं, तो भाजपा नेता जिले में पदस्थ अधिकारियों से इस संस्था की जांच की मांग करें.

छिंदवाड़ा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जब प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है तब जनता के बीच अपनी झूठी साख बनाये रखने के लिए अब झूठ का सहारा ले रही है. जनसेवा में जिले व प्रदेश में असफल रही भाजपा सरकार व इनके तथाकथित नेताओं को घृणित राजनीति करने के लिये जनता अब कभी माफ नहीं करेगी. महामारी के दौर में जब भाजपा सरकारों ने जिले को किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचाई तब एक बार फिर संकटमोचक बनकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने आगे आकर जिले की जनता को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया. कांग्रेस की इस जनसेवा से बौखलाई भाजपा नकुल-कमलनाथ की खिलाफत पर उतर आई है.

मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि गत माह अप्रैल में जब छिंदवाड़ा जिला कोविड संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित था तब अमरावती के एक निजी अस्पताल ने छिंदवाड़ा में अस्पताल खोले जाने की मंशा व्यक्त की ताकि बिगड़ते हालातों को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में उपचार की सुविधा बढ़ सके और यह अस्पताल इसी मंशा को लेकर खोला भी गया. ओक्टे ने कहा कि वर्तमान में रानी कोठी में संचालित निजी अस्पताल भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार व निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सेवायें दे रहा है. परंतु भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने इस अस्पताल को लेकर नकुल-कमलनाथ पर मिथ्या आरोप लगाये हैं, जो कि निंदनीय है. गौरतलब है कि इस आपदाकाल में सम्पूर्ण जिले के लिए जहां एक ओर 221 टन ऑक्सीजन, 350 ऑक्सीजन सिलेंडर, 15 वेंटिलेटर, 50 हजार से अधिक फेबिफ्लू व पैरासिटामोल टेबलेट और रेमडेसिविर इंजेक्शन व्यक्तिगत तौर पर जिलेवासियों के लिए उपलब्ध कराए हैं.

41 वर्षों से जिले की मदद कर रहे कमलनाथ
ओक्टे ने कहा कि कमननाथ एवं उनके परिवार द्वारा विगत 41 वर्षों से लगातार रोग बीमारी व अन्य दुर्घटनाओं में आहत हुए जिलेवासियों की सतत मदद की जा रही है. इस परोपकार से सैकड़ों भाजपाई परिवार भी लाभान्वित हुए हैं. परन्तु नाथ परिवार ने कभी किसी भी जरूरतमंद से उसकी पार्टी या उसका ठिकाना नहीं पूछा. ऐसे नेता व ऐसे परोपकारी परिवार की निष्ठा पर प्रश्न उठाना भाजपा का सबसे बड़ा अशोभनीय कृत्य है.

निजी अस्पताल खोलकर लोगों की हत्या करा रहे कमलनाथ: बीजेपी

ओक्टे ने कहा कि क्या बाल बुद्धि भाजपा जिला अध्यक्ष यह नहीं जानते कि जिले व प्रदेश में संचालित किसी भी स्वास्थ्य संबंधी संस्था के खोले जाने की अनुमति व उसकी कमियों के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होता है न कि जनप्रतिनिधि. यदि इस संस्था में किसी प्रकार की त्रुटियां हैं, तो भाजपा नेता जिले में पदस्थ अधिकारियों से इस संस्था की जांच की मांग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.