छिंदवाड़ा। करीब 1 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा नगर, मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. छिंदवाड़ा से अंकुर शुक्ला, चांद से कामेंद्र ठाकुर और पांढुर्ना से विष्णु लेंडे की नियुक्ति की गई है.
एक साल से अटकी थीं नियुक्तियां
जिले में बीजेपी ने सभी मंडलों में 1 साल पहले नियुक्ति कर दी थी, लेकिन तीनों मंडलों में ज्यादा दावेदार होने के चलते सहमति नहीं बन पाई थी. इसलिए मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. यहीं वजह है कि, सीधे जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई थी.
जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि, वे इन मंडलों में अध्यक्ष की नियुक्ति करें. राजनीतिक उठा-पटक के चलते सरकार में बदलाव हुआ. अब करीब 1 साल बाद भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने तीनों मंडलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थे छिंदवाड़ा चुनाव प्रभारी
बीजेपी संगठन के चुनाव की जिम्मेदारी वीडी शर्मा को दी गई थी, जिनके द्वारा ही नियुक्ति स्थगित कर दी गई थी. हालांकि अब वीडी शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनकी सहमति के बाद ही नामों की घोषणा की गई.