छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी की तब फजीहत हो गई, जब पार्टी ने परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि को अपनी पार्टी का कार्यकर्ता बता दिया. साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चा में स्थाई आमंत्रित सदस्य नियुक्त कर दिया. जिसकी बकायदा 15 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव द्वारा लिस्ट भी जारी की गई है. हालांकि, जब पार्टी को गलती का एहसास हुआ तो भाजपा ने कहा है कि उनका नाम हटा दिया जाएगा.
हम सभी भारतीयों को अफगानिस्तान से सुरक्षित लाएंगे- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
25 नंबर कॉलम में दर्ज है विधायक का नाम
भाजपा के एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि वाल्मीकि का नाम गलती से सूची में आया है. इस मामले में जब विधायक सोहनलाल वाल्मिकी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे लिस्ट की जानकारी नहीं है. अगर भाजपा ने ऐसा किया है तो वे इसके खिलाफ शिकायत करेंगे. वहीं भाजपा का कहना है कि विधायक का नाम गलती से छप गया होगा, उसमें सुधार कर लिया जाएगा.