छिंदवाड़ा। जिले में इन दिनों एक वायरल ऑडियो चर्चा में है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो MPEB के प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसआर एमदे और बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संदीप रघुवंशी के बीच का है. इस ऑडियो में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के भतीजे को लेकर चर्चा हो रही है.
वायरल हो रहा है ऑडियो
इस वायरल ऑडियो में जो दो शख्स आपस में बात कर रहे हैं, वे सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसआर एमदे की शिकायत लेकर संदीप रघुवंशी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को लेकर चर्चा कर रहे थे. ऑडियो में एक शख्स अपनी सफाई पेश करता सुनाई दे रहा है, दावा किया जा रहा है कि वह आवाज एसआर एमदे की है. वहीं दूसरी आवाज को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह आवाज बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप रघुवंशी का है.
गौरीशंकर बिसेन के भतीजे को लेकर चर्चा
इस ऑडियो में दोनों व्यक्ति एक दूसरे से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जिसमें एक व्यक्ति बोल रहा है कि गौरीशंकर बिसेन MPEB में पदस्थ अपने भतीजे को छिंदवाड़ा भेजना चाहते थे. जब उन्होंने गौरीशंकर बिसेन से बात की, तो उन्होंने कहा था कि उनके भतीजे की वर्किंग अच्छी नहीं है, वे बालाघाट को बर्बाद नहीं करना चाहते, इसलिए अपने भतीजे को छिंदवाड़ा भेजना चाहते थे.
हिंदू महासभा का खुलासा: बापू को मारने के बाद जिन्ना की हत्या की थी तैयारी, पहले ही पकड़ा गया गोडसे
बिसेन ने कहा नोटिस जारी करुंगा
इस ऑडियो को लेकर जब गौरी शंकर बिसेन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि "इस मामले में नोटिस जारी करुंगा." जबकि MPEB के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने ऑडियो को फर्जी होने की बात कही है.
नोट: ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.