छिंदवाड़ा। 'स्कूल चलें हम' अभियान के तहत बच्चों को मिलने वाली साइकिलें अब तक उन्हें नहीं मिल पाई हैं. मामला सीएम के गृह जिले के पांढुर्ना का है, जहां लाल बहादुर शास्त्री सरकारी स्कूल में सैकड़ों साइकिलें जंग खा रही हैं. वहीं ठेकेदार ने पूरे स्कूल को गोडाउन बना रखा है. स्कूल शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में साइकिल रखने के कारण बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं.
शिक्षकों का कहना है कि पढ़ाई में परेशानी के साथ ही बच्चों को खेलने के लिए भी अब उनके पास जगह नहीं बची है. स्कूल को गोडाउन में तब्दील करने का यह पहला मौका नहीं है. पिछले 3-4 सालों से यहां हमेशा गोडाउन का काम होता है. पहले किताबें रखी जाती हैं फिर बाद में साइकिलें और अन्य काम लगभग साल भर चलते हैं.
अभी लगेगा और समय
साइकिल सप्लाई और असेंबल करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी का कहना है कि 1 जुलाई से स्कूल में साइकिल असेंबल का काम चल रहा है, जो करीब 1 से 2 महीने और चलेगा.
सरकारी आदेश के बाद भी नहीं मानते ठेकेदार
जिला शिक्षा अधिकारी खुद बता रहे हैं कि साफतौर पर साइकिल सप्लाई करने वाले ठेकेदारों को सरकार ने आदेश किया है कि वे किसी भी स्कूल को गोडाउन या साइकिल रखने का जरिया ना बनाएं, लेकिन उसके बाद भी सीएम के गृह जिले में अगर कोई ऐसा कर रहा है, तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
11 हजार 879 साइकिलों का होना है वितरण
जिले में कुल 11,889 साइकिलों का वितरण होना है, जिनमें से 6 हजार 680 नौवीं और 5 हजार 199 साइकिलें कक्षा छठवीं में बंटनी हैं, हालांकि जिले के कुछ स्कूलों में साइकिल बांटने का काम शुरू हो गया है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते असेंबलिंग में देरी हो रही है, जिसके चलते अधिकतर स्कूलों के बच्चे अभी भी साइकिल की राह देख रहे हैं.