छिंदवाड़ा। महाकौशल से शिवराज सरकार में आयुष मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद रामकिशोर कावरे छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. कावरे का कहना है कि, कोरोना काल में उन्हें आयुष मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. जिसका वे पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करेंगे.
कावरे का कहना है कि, कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश ने आयुर्वेद में एक अलग पहचान बनाई है. इसके लिए पूरे प्रदेश में हमने पहले से ही हर घर तक काढ़े का पैकेट पहुंचाया है और अभी भी हम आयुर्वेद से कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, महाकौशल में चाहे पातालकोट हो या बालाघाट के जंगलों की जड़ी-बूटियां, औषधियों का यहां अमूल्य भंडार है. इनमें स्थानीय लोगों को मिलाकर, जड़ी बूटियों को पहचान करके स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएंगे.
मंत्री कावरे के पास जल संसाधन विभाग का भी दायित्व है. इस पर उन्होंने कहा कि, जो भी परियोजनाएं अधूरी हैं, उन्हें पूरा कर प्रदेश के हर किसान के खेतों में पानी पहुंचे ये प्राथमिकता होगी. वहीं मंत्रिमंडल में महाकौशल की उपेक्षा पर उन्होंने कहा कि, अजय विश्नोई ने जो भी कहा है या ट्वीट किया है. उन्होंने उसका अध्ययन नहीं किया है, बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. सब को सम्मान देती है. कहीं कोई विरोध नहीं है. साथ ही निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के खनिज निगम के अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि, हम मिलकर काम करेंगे.