छिंदवाड़ा। जिले के सत्कार तिराहे के पास पाटनी कॉम्प्लेक्स में देर रात कार एसेसरीज की दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
दुकान में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी होगी. दरअसल दुकान में अधिकतर प्लास्टिक का सामान था, जिसकी वजह से आग लग गई.