ETV Bharat / state

PM-CM की फोटो लगे बैग में गरीबों को मिला मुफ्त अनाज, पीएम ने की अन्नोत्सव की शुरूआत - chhindwara news

प्रदेश में आज शनिवार से अन्न उत्सव (Ann Utsav in mp)की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत हितग्राही को 5 किलो चावल , गेहूं का वितरण प्रति माह प्रति व्यक्ति के मान से 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया जाएगा वहीं.छिंदवाड़ा जिले के कुल 51775 परिवारों को थैले में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा.

ann utsav
अन्नोत्सव
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 11:37 AM IST

भोपाल/छिंदवाड़ा। शनिवार से प्रदेश में अन्न उत्सव शुरु होने जा रहा है.इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है. देश के करीब 5 करोड़ हितग्राहियों को 10- 10 किलो के थैले में अनाज देकर वाह वाही लूटी जा रही है. हालांकि सरकार कह चुकी है कि ग्वालियर चंबल में अन्न उत्सव नहीं मनाया जाएगा क्योंकि वहां पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं लेकिन कांग्रेस ने एक सूची जारी की है जिसमें ग्वालियर चंबल के प्रभारियों के नाम घोषित किए गए हैं.वहीं छिंदवाड़ा में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा 7 अगस्त का दिन ऐताहासिक होने वाला है.

शनिवार से अन्न उत्सव की शुरुआत

अन्न उत्सव के जरिए भाजपा ने अपनी ब्रांडिंग और मैदानी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर मैदान में जाने के निर्देश दिए हैं.अपने 57 संगठन के जिलों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हर हितग्राही से संपर्क बीजेपी कार्यकर्ता करें. राशन दुकानों को सजाया जाए और भजन मंडलियों के कार्यक्रम भी किए जाएं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्घाटन करेंगे और गरीबों तक अपनी बात रखेंगे.लिहाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी भाजपा सांसदों से कहा है कि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

लगभग 11 बजे होगा पीएम मोदी का संबोधन

बीजेपी ने मेगा इवेंट बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संपर्क अभियान के लिए तैनात कर दिया है.7 अगस्त को 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित होगा. इसके साथ नेता पदाधिकारी वहां पर मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करेंगे.


प्रतीकात्मक तौर पर 100 लोगों को मोदी शिवराज के फोटो वाले थैलो में मुफ्त राशन सामग्री दी जाएगी

भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया जाएगा.मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया तो वही एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा.pmgky के अंतर्गत हितग्राही को 5 किलो चावल , गेहूं का वितरण प्रति माह प्रति व्यक्ति के मान से 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसी बताया ऐताहासिक पल

देश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शनिवार का दिन ऐतिहासिक होगा.जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले के सभी पात्र परिवारों को नियमित राशन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंर्तगत थैले में अतिरिक्त मुफ्त राशन गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से दिया जायेगा. प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

जिले की 811 राशन दुकानों से होगा वितरण

7 अगस्त को आयोजित इस निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के दिन जिले की 811 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के कुल 51775 परिवारों को थैले में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. इस तरह अगस्त माह में जिले के कुल 361105 परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे और उन्हें दिवाली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त निःशुल्क राशन वितरण का लाभ प्रदान किया जायेगा.

प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शनिवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के पत्रकारों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत 7 अगस्त को आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर रहे थे.

उमरिया: अन्न उत्सव में हितग्राहियों को किया गया पात्रता पर्ची का वितरण

गुणवत्ता युक्त राशन का होगा वितरण,कलेक्टर को दिए निर्देश

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री पटेल ने बताया कि जिले की प्रत्येक राशन दुकान के माध्यम से पात्र परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का राशन वितरण सुनिश्चित हो इसके लिए प्रत्येक दुकान पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम से जुड़े पत्रकार साथियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया और सभी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

भोपाल/छिंदवाड़ा। शनिवार से प्रदेश में अन्न उत्सव शुरु होने जा रहा है.इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है. देश के करीब 5 करोड़ हितग्राहियों को 10- 10 किलो के थैले में अनाज देकर वाह वाही लूटी जा रही है. हालांकि सरकार कह चुकी है कि ग्वालियर चंबल में अन्न उत्सव नहीं मनाया जाएगा क्योंकि वहां पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं लेकिन कांग्रेस ने एक सूची जारी की है जिसमें ग्वालियर चंबल के प्रभारियों के नाम घोषित किए गए हैं.वहीं छिंदवाड़ा में कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा 7 अगस्त का दिन ऐताहासिक होने वाला है.

शनिवार से अन्न उत्सव की शुरुआत

अन्न उत्सव के जरिए भाजपा ने अपनी ब्रांडिंग और मैदानी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर मैदान में जाने के निर्देश दिए हैं.अपने 57 संगठन के जिलों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हर हितग्राही से संपर्क बीजेपी कार्यकर्ता करें. राशन दुकानों को सजाया जाए और भजन मंडलियों के कार्यक्रम भी किए जाएं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्घाटन करेंगे और गरीबों तक अपनी बात रखेंगे.लिहाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी भाजपा सांसदों से कहा है कि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

लगभग 11 बजे होगा पीएम मोदी का संबोधन

बीजेपी ने मेगा इवेंट बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संपर्क अभियान के लिए तैनात कर दिया है.7 अगस्त को 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित होगा. इसके साथ नेता पदाधिकारी वहां पर मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करेंगे.


प्रतीकात्मक तौर पर 100 लोगों को मोदी शिवराज के फोटो वाले थैलो में मुफ्त राशन सामग्री दी जाएगी

भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया जाएगा.मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया तो वही एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा.pmgky के अंतर्गत हितग्राही को 5 किलो चावल , गेहूं का वितरण प्रति माह प्रति व्यक्ति के मान से 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसी बताया ऐताहासिक पल

देश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शनिवार का दिन ऐतिहासिक होगा.जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले के सभी पात्र परिवारों को नियमित राशन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंर्तगत थैले में अतिरिक्त मुफ्त राशन गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से दिया जायेगा. प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

जिले की 811 राशन दुकानों से होगा वितरण

7 अगस्त को आयोजित इस निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के दिन जिले की 811 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के कुल 51775 परिवारों को थैले में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. इस तरह अगस्त माह में जिले के कुल 361105 परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे और उन्हें दिवाली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त निःशुल्क राशन वितरण का लाभ प्रदान किया जायेगा.

प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल शनिवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के पत्रकारों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत 7 अगस्त को आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर रहे थे.

उमरिया: अन्न उत्सव में हितग्राहियों को किया गया पात्रता पर्ची का वितरण

गुणवत्ता युक्त राशन का होगा वितरण,कलेक्टर को दिए निर्देश

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री पटेल ने बताया कि जिले की प्रत्येक राशन दुकान के माध्यम से पात्र परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का राशन वितरण सुनिश्चित हो इसके लिए प्रत्येक दुकान पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम से जुड़े पत्रकार साथियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया और सभी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

Last Updated : Aug 7, 2021, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.