छिंदवाड़ा। चौरई तहसील अंतर्गत बेरखेड़ा गांव में स्थित नहर को एक व्यक्ति ने तोड़ दिया, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण गांव के लगभग 50 किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच उस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की और अपनी मांगो का ज्ञापन भी सौंपा.
किसानों ने इसकी शिकायत पहले भी थाने और एएसडीएम के पास कराई थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. किसानों ने कहा की अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं होती और छतिग्रस्त नहर को नहीं बनवाया जाता तो वो अनशन पर बैठेंगे.
बेलखेड़ा गांव में बनी ये नहर पेंच वृहद परियोजना के अंतर्गत बनाई गई है, इससे जोड़ कर कई माइनर नहर बनाई गई हैं, जिससे किसानों को पानी दिया जाता है. इस नहर से जुड़ी आम आमटा माइनर नहर का गेट तोड़ा गया है, जिससे मुख्य नहर और आमटा माइनर नहर के बीच का फ्लो रुक गया है.