छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में चुनावी सभा करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर अनेक पहचान दिलवाई है, लेकिन कांग्रेस को कुछ भी पॉजिटिव दिखाई नहीं देता है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी दोनों भाई-बहन चुनावी राज्यों में घूम-घूम कर पूछ रहे हैं कि आखिर नरेंद्र मोदी और भाजपा ने क्या काम किया है.
अमित शाह ने कहा कि "जिनके मूल भारत के होंगे, वही समझ सकते हैं कि भारत में क्या हुआ है, जिनमें मूल इटली के हैं वे भारत के विकास को नहीं समझ सकते. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व भर में परचम लहरा रहा है."
अमित शाह की कमलनाथ को चुनौती: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा के दौरान कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि "कमलनाथ मामू अगर हिम्मत है तो मोदी सरकार के काम के आगे कांग्रेस सरकार ने 50 साल में अगर 10 फीसदी भी काम किया हो तो किसी भी चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी बहस करने को तैयार है."
अमित शाह का आदिवासियों पर फोकस: छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा अनुसूचित जनजाति यानि आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है, छिंदवाड़ा में 3 विधानसभा आदिवासियों के लिए आरक्षित है. इसी के चलते इस सभा को जुन्नारदेव में आयोजित किया गया था. मार्च के महीने में भी केंद्रीय गृह आदिवासियों के धार्मिक स्थल आंचल कुंड में पहुंचकर दादा धुनीवाले दरबार में पूजा अर्चना की थी, इस चुनावी भाषण में भी अमित शाह ने आदिवासियों पर फोकस करते हुए मोदी सरकार और शिवराज सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए किया जा रहे विकास कामों का जिक्र किया था.
शाह ने कहा था कि "कांग्रेस को कभी भी आदिवासियों के विकास की चिंता नहीं हुई, भाजपा ने आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया है. सबसे ज्यादा आदिवासी नेता और सबसे ज्यादा आदिवासी समाज से मंत्री भी भाजपा की सरकारों में है, आदिवासियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार, कांग्रेस की सरकार से कई गुना ज्यादा बजट खर्च कर रही है."