छिंदवाड़ा। मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के बीच एक बार फिर प्रशासन ने 150 किलों नकली पनीर जब्त किया है. नकली पनीर बस के जरिये भोपाल से छिंदवाड़ा लाया जा रहा था. जहां मिलावट खोरों को लेकर सक्रिय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर पनीर जब्त कर लिया.
त्योहारी सीजन शुरु होते मिलावट खोरों ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं, प्रशासन की सख्ती के बाद भी मिलावट खोर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में भोपाल से छिंदवाड़ा वर्मा ट्रेवल्स की यात्री बस में 150 बस किलो नकली पनीर आया था, लेकिन जैसे ही प्रशासन को भनक लगी तो मालिक पनीर लेने के लिए पहुंचा ही नहीं. खाद्य विभाग ने पनीर का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट करवा दिया है.
मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ खुद सीएम कमलनाथ सख्त हैं, लेकिन उनके ही जिले में नकली पनीर बिकने के लिए लाया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिलावट खोरों के हौसले कितने बुलंद हैं.