छिंदवाड़ा। पाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने जेसीबी से 70 लीटर डीजल चुराया था. फरियादी ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. आरोपी के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
फरियादी ने शिकायत की थी कि जब उसकी जेबीसी पाटन आना रोड के पास खड़ी थी, तभी उससे डीजल चोरी किया गया था. जिसके बाद आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.