ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: हत्या और डकैती के 8 आरोपी पुलिस कस्टडी से हुए फरार - छिन्दवाड़ा न्यूज

छिंदवाड़ा के उमरानाला पुलिस चौकी में कस्टडी से डकैती और हत्या के 8 आरोपी फरार हो गए. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस रिमांड से हत्या और डकैती के 8 आरोपी फरार
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 1:41 PM IST

छिंदवाड़ा। डकैती और हत्या के 8 आरोपी उमरानाला पुलिस चौकी से फरार हो गए हैं. एसपी का कहना है कि पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डकैतों ने 2 पुलिसकर्मियों को भी घायल कर दिया.

पुलिस कस्टडी से हत्या और डकैती के 8 आरोपी फरार

दरअसल, जुलाई के आखिरी सप्ताह में उमरिया गांव में आरोपियों ने एक किसान के घर डकैती की थी. उन्होंने किसान की हत्या भी कर दी थी. बाद में पुलिस ने 8 डकैतों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आठों आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर लिया था और उन्हें उमरानाला पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए रखा था.

एसपी मनोज राय ने बताया कि बीते रात ड्यूटी के वक्त आरोपियों ने पानी मांगा. बाद में बदमाशों ने वहां मौजूद एक पुलिस वाले के साथ मारपीट की. इसके साथ ही पुलिस चौकी के बाहर सुरक्षा में तैनात अन्य आरक्षक के सिर पर डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया, फिलहाल गंभीर रूप से घायल आरक्षक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एसपी का कहना है कि इस मामले में लापरवाह पुलिसवाले निलंबित किए जाएंगे.

छिंदवाड़ा। डकैती और हत्या के 8 आरोपी उमरानाला पुलिस चौकी से फरार हो गए हैं. एसपी का कहना है कि पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डकैतों ने 2 पुलिसकर्मियों को भी घायल कर दिया.

पुलिस कस्टडी से हत्या और डकैती के 8 आरोपी फरार

दरअसल, जुलाई के आखिरी सप्ताह में उमरिया गांव में आरोपियों ने एक किसान के घर डकैती की थी. उन्होंने किसान की हत्या भी कर दी थी. बाद में पुलिस ने 8 डकैतों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आठों आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर लिया था और उन्हें उमरानाला पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए रखा था.

एसपी मनोज राय ने बताया कि बीते रात ड्यूटी के वक्त आरोपियों ने पानी मांगा. बाद में बदमाशों ने वहां मौजूद एक पुलिस वाले के साथ मारपीट की. इसके साथ ही पुलिस चौकी के बाहर सुरक्षा में तैनात अन्य आरक्षक के सिर पर डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया, फिलहाल गंभीर रूप से घायल आरक्षक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एसपी का कहना है कि इस मामले में लापरवाह पुलिसवाले निलंबित किए जाएंगे.

Intro:छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा के उमरानाला पुलिस चौकी से डकैती और हत्या के आरोप में पुलिस की रिमांड में रखे गए आठ आरोपी फरार हो गए।


Body:दरअसल जुलाई के आखिरी सप्ताह में उमरानाला के उमरिया गांव में डकैतों ने एक किसान के घर डकैती कर किसान की हत्या कर दी थी जिस के आरोप में पुलिस ने डकैतों को गिरफ्तार किया था पुलिस ने आठों आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर लिया था और उन्हें उमरानाला पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए रखा था पुलिस के एक सिपाही को घायल कर सभी फरार हो गए।
फरार हुए आरोपियों ने हत्या डकैती जैसे अपराधों के अलावा एटीएम में चोरी की बड़ी-बड़ी बातों को भी अंजाम दिया था।


Conclusion:एसपी मनोज राय ने बताया कि पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन एक छोटी सी चौकी में हत्या और डकैती जैसे खूंखार अपराधों के आरोपियों को रखने पर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.