छिंदवाड़ा। शहर में दवा विक्रेता संघ और एक समाजसेवी संस्था ने मेडिसिन बैंक बनाने का निर्णय लिया है. ताकि शहर के गरीबों को मुफ्त में दवाएं मिल सके. इस दवा बैंक में लोग अपने घरों में रखी और इलाज के बाद बच गई दवाओं को दान कर सकते हैं.
- ऐसे कर सकते हैं दवा डोनेट
शहर के समाज सेवी संस्था और जिला के दवा विक्रेता संघ की इस अनोखी पहल के तहत छिंदवाड़ा के सभी मेडिकल स्टोर में एक दवा बॉक्स रखा गया है. इस बॉक्स में जिस भी परिवार या किसी के पास स्वस्थ होने के बाद अगर दवाइयां बची हो तो वह उन्हें इस बॉक्स में लाकर डाल सकता है. जिसके बाद इन दवाओं को मुफ्त में गरीबों और जरुरतमंदों को दी जाएगी.
- ऐसे होगी दवाओं की पहचान
इस पहल को लेकर दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष मुनींद्र चौधरी ने बताया कि अधिकांश दवाइयों के पत्ते कटे होते हैं जिसमें एक्सपायरी डेट नहीं होती. ऐसे में एक बड़ी चुनौती होगी कि उन्हें जांचा कैसे जाए. इसके लिए बैच नंबर सॉफ्टवेयर से देखकर दवाइयों की गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट चेक करने के बाद उसे मेडिसिन बैंक में रखा जाएगा.
पतंजलि के डेयरी कारोबार प्रमुख सुनील बंसल का कोरोना से निधन
- अन्य सुविधाएं
मेडिसिन बैंक द्वारा जरूरतमंद और गरीब लोगों को सिर्फ दवाइयां ही नहीं बल्कि जरूरी स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे. जिनसे उनकी जरूरतें पूरी हो सके. इनमें होम आइसोलेटेड मरीजों को ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और भी अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. जिसे स्वस्थ होने पर मरीज को वापस भी करना होगा.