ETV Bharat / state

अमीर घराने की महिला से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाए, फिर धमकी देकर ठग लिए 1.30 करोड़ रुपये - महिला से ठगी में दो युवक गिरफ्तार

एक जालसाज युवक ने अमीर घराने की विवाहित महिला को पहले प्रेमजाल में फंसाया. उससे संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिए. इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला से रुपये ऐंठते रहे. महिला को धमकाकर दोनों युवकों ने उससे सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (Man cheated woman of rich family) (cheating by making porn videos)

cheated a woman make porn video by a man
अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ठगा
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:25 PM IST

छिंदवाड़ा। युवतियों को प्रेमप्रसंग में फंसाकर शोषण करने के कई मामले सामने आने के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने बताया है कि मनीष श्रीवास्तव नाम का युवक छिंदवाड़ा में नौकरी करता था. उसने छिंदवाड़ा के सोनपुर रोड में रहने वाली एक महिला को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर डिंडोरी में पार्टनरशिप में हॉस्पिटल खोलने के लिए उससे एक करोड़ 30 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया. मनीष ने महिला को पार्टनरशिप में अस्पताल खोलने की बात कहकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया. इसके बाद महिला से मनीष संबंध बढ़ाता गया और रुपये ऐंठता रहा.

महिला ने और रुपये देने से इनकार किया तो धमकी दी : जबलपुर के साउथ सिविल लाइन में रहने वाले इस शख्स ने छिंदवाड़ा में नौकरी करने के दौरान महिला का दैहिक शोषण किया. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो, एमएमएस तैयार कर उससे पैसा हड़पना शुरू कर दिया. मोटी रकम लेने के बाद भी जब लगातार मांग बढ़ती गई तो महिला ने इंकार कर दिया. इसके बाद मनीष ने भोपाल में रहने वाले अपने दोस्त कुलभूषण को फर्जी आईबी का अफसर बनाया और उसके पति तक वीडियो, फोटो पहुंचाने की धमकी देकर महिला से कुल एक करोड़ तीस लाख रुपए हड़प लिए. इतने रुपये लेने के बाद भी दोनों युवक डिमांड करते रहे. जिस पर महिला ने मामले की शिकायत थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई.

cheated a woman make porn video by a man
अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ठगा

नाबालिग भांजी से शादी करने वाला कलयुगी मामा राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम

रेप सहित कई धाराओं में केस दर्ज : कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि शहर के सोनपुर रोड निवासी विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका विवाह नागपुर में रहने वाले शख्स से हुआ था. वो छिंदवाड़ा में अपने मायके में रहती है. इस दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी मनीष पिता गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव और भोपाल के कुलभूषण पिता भगवतसिंह ने वर्ष 2020 से अब तक उससे एक करोड़ तीस लाख रुपए हड़प लिए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेप सहित कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया. इसके बाद दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. (Man cheated woman of rich family) (cheating by making porn videos)

छिंदवाड़ा। युवतियों को प्रेमप्रसंग में फंसाकर शोषण करने के कई मामले सामने आने के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने बताया है कि मनीष श्रीवास्तव नाम का युवक छिंदवाड़ा में नौकरी करता था. उसने छिंदवाड़ा के सोनपुर रोड में रहने वाली एक महिला को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर डिंडोरी में पार्टनरशिप में हॉस्पिटल खोलने के लिए उससे एक करोड़ 30 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया. मनीष ने महिला को पार्टनरशिप में अस्पताल खोलने की बात कहकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया. इसके बाद महिला से मनीष संबंध बढ़ाता गया और रुपये ऐंठता रहा.

महिला ने और रुपये देने से इनकार किया तो धमकी दी : जबलपुर के साउथ सिविल लाइन में रहने वाले इस शख्स ने छिंदवाड़ा में नौकरी करने के दौरान महिला का दैहिक शोषण किया. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो, एमएमएस तैयार कर उससे पैसा हड़पना शुरू कर दिया. मोटी रकम लेने के बाद भी जब लगातार मांग बढ़ती गई तो महिला ने इंकार कर दिया. इसके बाद मनीष ने भोपाल में रहने वाले अपने दोस्त कुलभूषण को फर्जी आईबी का अफसर बनाया और उसके पति तक वीडियो, फोटो पहुंचाने की धमकी देकर महिला से कुल एक करोड़ तीस लाख रुपए हड़प लिए. इतने रुपये लेने के बाद भी दोनों युवक डिमांड करते रहे. जिस पर महिला ने मामले की शिकायत थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई.

cheated a woman make porn video by a man
अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ठगा

नाबालिग भांजी से शादी करने वाला कलयुगी मामा राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम

रेप सहित कई धाराओं में केस दर्ज : कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि शहर के सोनपुर रोड निवासी विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका विवाह नागपुर में रहने वाले शख्स से हुआ था. वो छिंदवाड़ा में अपने मायके में रहती है. इस दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी मनीष पिता गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव और भोपाल के कुलभूषण पिता भगवतसिंह ने वर्ष 2020 से अब तक उससे एक करोड़ तीस लाख रुपए हड़प लिए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेप सहित कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया. इसके बाद दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. (Man cheated woman of rich family) (cheating by making porn videos)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.