ETV Bharat / state

तेरा तुझको अर्पण: राम मंदिर के लिए धन संग्रह - Chhindwara

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम चल रहा है. एक आदिवासी महिला इंगुरबति धुर्वे जो भीख मांगती है उसने 10 रुपये मंदिर निर्माण के लिए दान दी है.

ram mandir
भिखारिन ने दिए 10 रुपए दान
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:33 PM IST

छिंदवाड़ा। अवधपुरी में बन रहे राम मंदिर के लिए हर श्रेणी और हर वर्ग के लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं. वनवास काल में भक्ति भाव से सराबोर शबरी ने राम को जूठे बेर सिर्फ इसलिए खिलाए थे, कि राम के मुंह में कहीं खट्टे बेर न जाए. ठीक इसी तरह छिंदवाड़ा जिले की एक आदिवासी महिला इंगुरबति धुर्वे ने 10 रुपये मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. ये महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती है.

10 रुपए राममंदिर के लिए दान

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम चल रहा है. गुलाबरा और परासिया रोड पर मंदिर निधि समर्पण अभियान में लगे कार्यकर्ता संग्रह के लिए निकले थे. इसी दौरान कार्यकर्ताओ को देख इंगुरबति उनसे भिक्षा मांगने लगी. कार्यकर्ताओं ने उसे बताया कि राम मंदिर के लिए संग्रहण चल रहा है. उसने भी दान देने की इच्छा जताई और उसने 10 रुपये दान दिए.

छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर मांगकर अपना पेट भरने वाली इंगुरबति धुर्वे की मंशा भी राम मदिर निर्माण में अपना योगदान देने की रही है. यही कारण है कि उसने भिक्षा में से दान किया. इंगुरबति की भावपूर्ण बाते सुनकर कार्यकर्ताओ की आंखे भर आयी. इंगुरबति धुर्वे तामिया के पास स्थित ग्राम बिजोरी की रहने वाली है. जो मांगकर अपना भरण पोषण करती है.

छिंदवाड़ा। अवधपुरी में बन रहे राम मंदिर के लिए हर श्रेणी और हर वर्ग के लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं. वनवास काल में भक्ति भाव से सराबोर शबरी ने राम को जूठे बेर सिर्फ इसलिए खिलाए थे, कि राम के मुंह में कहीं खट्टे बेर न जाए. ठीक इसी तरह छिंदवाड़ा जिले की एक आदिवासी महिला इंगुरबति धुर्वे ने 10 रुपये मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. ये महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती है.

10 रुपए राममंदिर के लिए दान

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम चल रहा है. गुलाबरा और परासिया रोड पर मंदिर निधि समर्पण अभियान में लगे कार्यकर्ता संग्रह के लिए निकले थे. इसी दौरान कार्यकर्ताओ को देख इंगुरबति उनसे भिक्षा मांगने लगी. कार्यकर्ताओं ने उसे बताया कि राम मंदिर के लिए संग्रहण चल रहा है. उसने भी दान देने की इच्छा जताई और उसने 10 रुपये दान दिए.

छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर मांगकर अपना पेट भरने वाली इंगुरबति धुर्वे की मंशा भी राम मदिर निर्माण में अपना योगदान देने की रही है. यही कारण है कि उसने भिक्षा में से दान किया. इंगुरबति की भावपूर्ण बाते सुनकर कार्यकर्ताओ की आंखे भर आयी. इंगुरबति धुर्वे तामिया के पास स्थित ग्राम बिजोरी की रहने वाली है. जो मांगकर अपना भरण पोषण करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.