छिंदवाड़ा। प्रदेश के कई जिलों में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, जिसमें छिंदवाड़ा जिला भी शामिल है. जिले में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा गेहूं की उपज हुई है. 105 गेहूं खरीदी केंद्रों पर 29 हजार से ज्यादा किसानों ने गेहूं बेचा है. कलेक्टर का कहना है कि, उपज का 90 फीसदी परिवहन हो गया है, बाकी बचा हुआ गेहूं तीन दिन में परिवहन हो जाएगा.
प्रदेश के कई जिलों में निसर्ग तूफान की वजह से हुई बारिश से गेहूं भींग गया है. गेहूं भीगने से शासन और प्रशासन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. समय पर परिवहन नहीं होने और खुले में उपज रखे जाने की वजह से यह नुकसान हुआ है. फिलहाल उपज का परिवहन होने लगा है.