छिंदवाड़ा। शहर में चल रही पांच दिवसीय 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अपने रोमांचक दौर में पहुंच गई है. देश भर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 38 टीमों में से 6 टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं. आज इनके बीच फाइनल मुकाबला होगा.
बता दें कि 17 वर्षीय बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 नवंबर से शुरू की गई थी, जिसमें करीब 339 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इनमें कनार्टक, पंजाब, गुजरात, अंडमान निकोबार, सीईएसआई अजमेर, आईपीएससी आंध्रप्रदेश के खिलाड़ियों के बीच आज फाइनल मुकाबला होगा. मुकाबले के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.