छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 600 तीर्थयात्री रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए. इस दौरान छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को हार और फूलों से सजाया गया था. स्टेशन पर सभी यात्रियों का स्वागत किया गया. रेल गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा गार्ड, डॉक्टर, और भोजन आदि व्यवस्थाएं की गई हैं. यात्रियों की रवागनी के समय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ट्रेन को धूमधाम से हरी झंडी देकर रवाना किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. जहां उन्होंने तीर्थ यात्रा शुभ होने की कामना की और अपने परिजनों की यात्रा की मंगल शुभकामनाओं के साथ विदाई की.