छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पांढुर्णा में 1 हजार 137 हितग्राही पथ विक्रेता ( स्ट्रीट वेंडर्स ) को 10 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा. इसको लेकर पांढुर्णा की छह बैंकों को टारगेट दिया गया है, वहीं नगर पालिका में इसका अंतिम चरण की प्रक्रिया चल रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 1 हजार 483 पथ विक्रेताओं द्वारा आवेदन किया गया था. जब इन आवेदनकर्ताओं की नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा जांच पड़ताल की गई तो 1 हजार 302 आवेदनकर्ता पात्र पाए गए हैं, वहीं शासन से कुल 1 हजार 367 हितग्राहियों का टारगेट दिया गया हैं, जिनमें से केवल 1 हजार 137 हितग्राहियों को बैंक से 10 हजार रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा.
शासन से मिले टारगेट के मुताबिक हितग्राहियों को पांढुर्णा की छह राष्ट्रीयकृत बैंक जिनमें स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, महाराष्ट्र बैंक, बड़ौदा बैंक, सेंट्रल ग्रामीण बैंक के द्वारा चयनित हितग्राहियों को 10 हजार का लोन प्रदान किया जाएगा. हितग्राहियों को प्राप्त राशि को प्रतिमाह किश्त के तौर पर बैंक में जमा भी करना होगा.