छिंदवाड़ा। गर्मी के कारण छिंदवाड़ा के लोग काफी परेशान हैं वहीं मौसम वैज्ञानिक की माने तो 31 तारीख को मौसम में बदलाव आने के कारण बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद दो-तीन डिग्री पारा गिरने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे छिंदवाड़ा जिलेवासियों को तेज गर्मी से राहत मिल सकेगी. फिलहाल शहर का सबसे अधिक तापमान 45 डिग्री नोट किया गया है.
छिंदवाड़ा में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है, जिले में इस साल का सबसे तेज गर्मी के साथ तापमान 45 डिग्री तक जा चुका है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक-दो दिनों में टेंपरेचर में कुछ गिरावट आएगी. 31 तारीख को बारिश की संभावना भी बता रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगातार सड़कों पर धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी भी गर्मी से परेशान हैं. पुलिसकर्मी दोपहर के समय में गर्म हवाएं और लू के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, सड़कों पर दोपहर के समय आवागमन भी काफी कम दिखाई दे रहा है. लोग गमछे के बिना घरों से नहीं निकल रहे हैं.