छिंदवाड़ा। आपने वैसे तो सामूहिक शादियों के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में व्यापक स्तर पर सामूहिक शादी समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस शादी समारोह को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां की जा रही है. जिसमें लगभग 3 हजार 302 जोड़ों की शादियां होगी, जिनमें 114 दिव्यांग जोड़े भी आग्नि के सात फेरे लेंगे. इसके अलावा इस समारोह में 5 मुस्लिम जोड़े का निकाह भी कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत 20 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जो जिले के स्थानीय पुलिस ग्राउंड में होगा. वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस आयोजन को शामिल करने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने भी कमर कस ली है. पहली बार प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर हो रहे सामूहिक विवाह के आयोजन के कवरेज करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम छिंदवाड़ा पहुंचेगी.
जहां एक ओर इस भव्य आयोजन में नेता बाराती बनकर नजर आएंगे, वहीं अधिकारी इन बारातों की खातिरदारी करते दिखाई देंगे. इस बड़े आयोजन में 3 हजार 302 बारातें शहर के टाउन हॉल, हिंदी प्रचारिणी सभा और एमएलबी स्कूल से निकलेगी. ये शादियां काफी धूमधाम के साथ रीति-रिवाज से संपन्न होगी.