ETV Bharat / state

6 निजी अस्पतालों में रिजर्व रहेंगे 20% बेड, आयुष्मान कार्ड धारकों को फायदा

छिंदवाड़ा में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ी सौगात दी गई है. यहां के छह निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड रिजर्व रखे जाएंगे. जिनका लाभ यह हितग्राही ले सकेंगे. कलेक्टर के साथ हुई बैठक में इसपर सहमति बनी है.

20% beds in 6 private hospitals will be reserved for ayushman card holders in chhindwara
6 निजी अस्पतालों में रिजर्व रहेंगे 20% बेड
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:01 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छह निजी अस्पताल संचालक के डॉक्टर के साथ बैठक की है. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए निर्देश के बाद यह बैठक हुई. जिसमें कोरोना मरीजों को थोड़ी रियायत देने पर सहमति बनी है. बैठक में यह फैसला हुआ है कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए छह निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड रिजर्व रखे जाएंगे. इन निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी और आयुष्मान कार्ड बनाने वाले अधिकारी को सौंपी गई है. जहां पात्र हितग्राही के कार्ड नहीं होने पर तुरंत कार्ड भी बनाए जाएंगे. महज 3 दिन में अंदर यहां आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए रिजर्व रहेंगे 20% बेड

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. वहीं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 6 निजी अस्पतालों के डॉक्टर के साथ बैठक की. जिसमें यह तय हुआ है कि अब आयुष्मान कार्डधारकों के लिए अस्पताल में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित रखना पड़ेगा. जिसका भुगतान शासन की तरफ से निर्धारित दरों पर किया जाएगाा. यानि कि हितग्राहियों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा.

यह 6 अस्पतालों में मिलेगी व्यवस्था

  • लाईफ केयर हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • सोनारे हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • बिंद्रा हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • बालाजी हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • आरोग्य हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • आनंद हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
    आयुष्मान कार्ड धारकों को फायदा

निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति

SDM अतुल सिंह ने बताया कि मीटिंग में इन 6 निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जो वहां की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. साथ ही ऐसे पात्र हितग्राही जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. महज 3 दिनों के अंदर हितग्राहियों को कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज में परेशान मरीजों के परिजन, अस्पताल के बाहर टेंट में बैठने को मजबूर

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अभी तक 5 हजार 804 हैं. जिसमें से अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5 हजार 278 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल 415 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 111 लोगों की मौत हुई है.

छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छह निजी अस्पताल संचालक के डॉक्टर के साथ बैठक की है. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए निर्देश के बाद यह बैठक हुई. जिसमें कोरोना मरीजों को थोड़ी रियायत देने पर सहमति बनी है. बैठक में यह फैसला हुआ है कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए छह निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड रिजर्व रखे जाएंगे. इन निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी और आयुष्मान कार्ड बनाने वाले अधिकारी को सौंपी गई है. जहां पात्र हितग्राही के कार्ड नहीं होने पर तुरंत कार्ड भी बनाए जाएंगे. महज 3 दिन में अंदर यहां आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए रिजर्व रहेंगे 20% बेड

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. वहीं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 6 निजी अस्पतालों के डॉक्टर के साथ बैठक की. जिसमें यह तय हुआ है कि अब आयुष्मान कार्डधारकों के लिए अस्पताल में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित रखना पड़ेगा. जिसका भुगतान शासन की तरफ से निर्धारित दरों पर किया जाएगाा. यानि कि हितग्राहियों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा.

यह 6 अस्पतालों में मिलेगी व्यवस्था

  • लाईफ केयर हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • सोनारे हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • बिंद्रा हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • बालाजी हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • आरोग्य हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
  • आनंद हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
    आयुष्मान कार्ड धारकों को फायदा

निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति

SDM अतुल सिंह ने बताया कि मीटिंग में इन 6 निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जो वहां की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. साथ ही ऐसे पात्र हितग्राही जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. महज 3 दिनों के अंदर हितग्राहियों को कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज में परेशान मरीजों के परिजन, अस्पताल के बाहर टेंट में बैठने को मजबूर

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अभी तक 5 हजार 804 हैं. जिसमें से अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5 हजार 278 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल 415 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 111 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.