ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में 170 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका - कोरोना की पहली डोज

जिले में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई, करीब 170 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई.

170 people got Corona's first vaccine
170 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:00 AM IST

छिन्दवाड़ा। देश और प्रदेश के साथ ही शनिवार को जिले में भी कोविड-19 टीकाकारण अभियान का शुभारंभ हुआ, जिले में तीन टीकाकरण केन्द्रों जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर, छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज और हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के 170 मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों का टीकाकरण किया गया, जिले में कोविड-19 टीके के 170 लाभार्थियों को टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हुई और न ही किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी प्राप्त हुई, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों ने बिना किसी भय और आशंका के कोविड-19 के टीके लगवाए.

  • छिंदवाड़ा के तीन केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में कलेक्टर सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, एस.डी.एम. अतुल सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राठी, मेडिकल कॉलेज के डीन. डॉ.गिरीश रामटेके, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया और विवेक साहू बंटी की उपस्थिति में मां सरस्वती के पूजन से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औपचारिक शुभारंभ होने के बाद कोविड-19 का सबसे पहला टीका डॉ.कृति शर्मा पति डॉ.बसत शर्मा ने लगवाया.

  • स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई कोरोना की पहली डोज

डॉ. शर्मा जिला चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में पदस्थ हैं और जिला चिकित्सालय में वर्ष 2001 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं, दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के दन्त चिकित्सक डॉ.रत्नेश बग्गा ने लगवाया, जो जिला अस्पताल में बीडीएस चिकित्सक के रूप में 1999 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण केन्द्र में पहला टीका आया श्रीमती भूरी बाई कनौजिया और दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्री भुजंगराव देशमुख द्वारा लगवाया गया, इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रई के टीकाकरण केन्द्र में पहला टीका सफाईकर्मी श्री धर्मेन्द्र बमनेले और दूसरा टीका खण्ड चिकित्सा अधिकारी हर्रई डॉ.पीयूष शर्मा ने लगवाया.

  • 170 लोगों ने लगवाया पहले दिन टीका

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राठी ने बताया कि प्रथम दिन टीकाकरण केन्द्र जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 55, छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 48 और हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 67 मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों को टीकाकृत किया गया, उन्होंने बताया कि कोविड-19 से टीकाकृत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण के पश्चात अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि टीकाकरण के बाद उनके शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव उन्हें देखने को नहीं मिला और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई है, अन्य सामान्य टीके की तरह यह भी एक टीका है और इसमें किसी तरह का भय और आशंका की आवश्यकता नहीं है, यह टीका पूरी तरह से असरदार और हानिरहित है, इस टीके से डरने की आवश्यकता नहीं है, कोई भी व्यक्ति बिना किसी भय और आशंका के इस टीके को लगवाकर अपने आपको और दूसरे लोगों को सुरक्षित रख सकता है.

छिन्दवाड़ा। देश और प्रदेश के साथ ही शनिवार को जिले में भी कोविड-19 टीकाकारण अभियान का शुभारंभ हुआ, जिले में तीन टीकाकरण केन्द्रों जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर, छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज और हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के 170 मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों का टीकाकरण किया गया, जिले में कोविड-19 टीके के 170 लाभार्थियों को टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हुई और न ही किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी प्राप्त हुई, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों ने बिना किसी भय और आशंका के कोविड-19 के टीके लगवाए.

  • छिंदवाड़ा के तीन केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में कलेक्टर सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, एस.डी.एम. अतुल सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राठी, मेडिकल कॉलेज के डीन. डॉ.गिरीश रामटेके, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया और विवेक साहू बंटी की उपस्थिति में मां सरस्वती के पूजन से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औपचारिक शुभारंभ होने के बाद कोविड-19 का सबसे पहला टीका डॉ.कृति शर्मा पति डॉ.बसत शर्मा ने लगवाया.

  • स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई कोरोना की पहली डोज

डॉ. शर्मा जिला चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में पदस्थ हैं और जिला चिकित्सालय में वर्ष 2001 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं, दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के दन्त चिकित्सक डॉ.रत्नेश बग्गा ने लगवाया, जो जिला अस्पताल में बीडीएस चिकित्सक के रूप में 1999 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण केन्द्र में पहला टीका आया श्रीमती भूरी बाई कनौजिया और दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्री भुजंगराव देशमुख द्वारा लगवाया गया, इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रई के टीकाकरण केन्द्र में पहला टीका सफाईकर्मी श्री धर्मेन्द्र बमनेले और दूसरा टीका खण्ड चिकित्सा अधिकारी हर्रई डॉ.पीयूष शर्मा ने लगवाया.

  • 170 लोगों ने लगवाया पहले दिन टीका

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राठी ने बताया कि प्रथम दिन टीकाकरण केन्द्र जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 55, छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 48 और हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 67 मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों को टीकाकृत किया गया, उन्होंने बताया कि कोविड-19 से टीकाकृत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण के पश्चात अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि टीकाकरण के बाद उनके शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव उन्हें देखने को नहीं मिला और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई है, अन्य सामान्य टीके की तरह यह भी एक टीका है और इसमें किसी तरह का भय और आशंका की आवश्यकता नहीं है, यह टीका पूरी तरह से असरदार और हानिरहित है, इस टीके से डरने की आवश्यकता नहीं है, कोई भी व्यक्ति बिना किसी भय और आशंका के इस टीके को लगवाकर अपने आपको और दूसरे लोगों को सुरक्षित रख सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.