छिंदवाड़ा। जिले की पांढुर्णा नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम और संभाग में चौथा स्थान मिलने पर सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया. स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 में पांढुर्णा नगर पालिका छिंदवाड़ा जिले में प्रथम और जबलपुर संभाग में चौथा स्थान प्राप्त होने पर आज उन 126 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने रात दिन अपनी ड्यूटी के शहर के 30 वार्ड की साफ सफाई कर अपना फर्ज निभाया.
नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को ऐसे 126 सफाईकर्मियों का सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल, उपाध्यक्ष अरुण भोसले, सीएमओ राजकुमार ईवनाती ,उपयंत्री तेजसिंग द्वारा सफाई उपनिरिक्षक रवि चौधरी सहित सभी सफाई कर्मचारियों का हार पहनाकर सत्कार किया गया. इस दौरान अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शहर की सफाई में 126 सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है इसलिए पांढुर्णा नगर पालिका अव्वल रही है.
बता दें कोरोना काल में भी सफाईकर्मियों ने साफ सफाई का खास ध्यान रखा गया. जगह-जगह सेनिटाइजेशन कर संक्रमण से लड़ने में प्रमुख भुमिका निभाई है. सफाईकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर भी रात दिन अपनी ड्यूटी कर शहर के 30 वार्ड की साफ सफाई कर अपना फर्ज निभाया है.