ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक केंद्र बनेगा छिंदवाड़ा का 'तामिया', 10 गांव होंगे पर्यटन हब के रूप में विकसित

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 12:00 PM IST

छिंदवाड़ा सतपुड़ा की वादियों के बीच बसे तामिया को औषधियों का भंडार कहा जाता है, यहां मिलने वाली दुर्लभ जड़ी-बूटियां के इन विहंगम क्षेत्रों के अलावा सिर्फ हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में मिलती है.

Tamiya will be an ayurvedic center
आयुर्वेदिक केंद्र बनेगा तामिया

छिंदवाड़ा। सतपुड़ा की वादियों के बीच बसे तामिया को औषधियों का भंडार कहा जाता है, यहां मिलने वाली दुर्लभ जड़ी-बूटियां के इन विहंगम क्षेत्रों के अलावा सिर्फ हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में मिलती है. इन दुर्लभ जड़ी-बूटियों को विश्व पटल पर रखने के अलावा यहां की भारिया सभ्यता को पूरी दुनिया जान सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरे क्षेत्र में डेवलपमेंट की नई प्लॉनिग तैयार की है.

आयुर्वेदिक केंद्र बनेगा तामिया

तामिया बनेगा सुंदरता का केंद्र

पचमढ़ी से लगे इस सुंदर वन क्षेत्रों को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए यहां युवाओं के लिए ट्रेकिंग केम्पों के अलावा पर्यटकों के लिए हट का निर्माण किया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा पर्यटक तामिया की वादियों में पर्यटन का मजा ले सकें, इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम करने के साथ-साथ 10 गांव में सुविधाओं का विस्तार किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है. जहां पर पहुंचकर पर्यटक पातालकोट के गूढ़ रहस्यों को जान सकें, पूरे तामिया-पातालकोट के आसपास ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग के स्पॉट बनाए जाने हैं. ताकि पर्यटक यहां आकर साहसिक खेलों का लुत्फ उठा सकें.

100 युवाओं को प्रशिक्षण

पर्यटन के साथ-साथ युवा रोजगार भी हासिल कर सकें. इसके लिए 100 युवाओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी वन विभाग के माध्यम से की गई है. ये युवा गाइड बनकर तामिया आने वाले पर्यटकों को पातालकोट और आसपास के क्षेत्रों की विशेषताओं से अवगत कराएंगे. पर्यटन के माध्यम से यहां के युवाओं को रोजगार भी हासिल हो पाएगा.

टूरिस्ट इंफर्मेशन सेंटर बनेगा

तामिया में टूरिस्ट इंफर्मेशन सेंटर बनाने की प्लॉनिंग तैयार की गई है, जिसके तहत पर्यटक इस इंफर्मेशन सेंटर के जरिए तमाम जानकारी हासिल कर सकेंगे. आसपास नए स्पॉटों को विकसित करने के साथ-साथ क्षेत्र की तमाम जानकारी इस सेंटर में मौजूद रहेगीं, जिले के हर पर्यटन क्षेत्र और उसकी विशेषताएं इस सेंटर में मौजूद रहेगीं.

औषधि संरक्षण केंद्र बनेगा

तामिया पातालकोट की वादियों में औषधियों का दुर्लभ भंडार भरा पड़ा है, इन औषधियों को संरक्षित करने के लिए भी औषधि संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है. ताकि वैध और बॉटनी के स्टूडेंट इन औषधियों पर रिसर्च कर सकेंगे.

छिंदवाड़ा। सतपुड़ा की वादियों के बीच बसे तामिया को औषधियों का भंडार कहा जाता है, यहां मिलने वाली दुर्लभ जड़ी-बूटियां के इन विहंगम क्षेत्रों के अलावा सिर्फ हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में मिलती है. इन दुर्लभ जड़ी-बूटियों को विश्व पटल पर रखने के अलावा यहां की भारिया सभ्यता को पूरी दुनिया जान सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरे क्षेत्र में डेवलपमेंट की नई प्लॉनिग तैयार की है.

आयुर्वेदिक केंद्र बनेगा तामिया

तामिया बनेगा सुंदरता का केंद्र

पचमढ़ी से लगे इस सुंदर वन क्षेत्रों को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए यहां युवाओं के लिए ट्रेकिंग केम्पों के अलावा पर्यटकों के लिए हट का निर्माण किया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा पर्यटक तामिया की वादियों में पर्यटन का मजा ले सकें, इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम करने के साथ-साथ 10 गांव में सुविधाओं का विस्तार किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है. जहां पर पहुंचकर पर्यटक पातालकोट के गूढ़ रहस्यों को जान सकें, पूरे तामिया-पातालकोट के आसपास ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग के स्पॉट बनाए जाने हैं. ताकि पर्यटक यहां आकर साहसिक खेलों का लुत्फ उठा सकें.

100 युवाओं को प्रशिक्षण

पर्यटन के साथ-साथ युवा रोजगार भी हासिल कर सकें. इसके लिए 100 युवाओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी वन विभाग के माध्यम से की गई है. ये युवा गाइड बनकर तामिया आने वाले पर्यटकों को पातालकोट और आसपास के क्षेत्रों की विशेषताओं से अवगत कराएंगे. पर्यटन के माध्यम से यहां के युवाओं को रोजगार भी हासिल हो पाएगा.

टूरिस्ट इंफर्मेशन सेंटर बनेगा

तामिया में टूरिस्ट इंफर्मेशन सेंटर बनाने की प्लॉनिंग तैयार की गई है, जिसके तहत पर्यटक इस इंफर्मेशन सेंटर के जरिए तमाम जानकारी हासिल कर सकेंगे. आसपास नए स्पॉटों को विकसित करने के साथ-साथ क्षेत्र की तमाम जानकारी इस सेंटर में मौजूद रहेगीं, जिले के हर पर्यटन क्षेत्र और उसकी विशेषताएं इस सेंटर में मौजूद रहेगीं.

औषधि संरक्षण केंद्र बनेगा

तामिया पातालकोट की वादियों में औषधियों का दुर्लभ भंडार भरा पड़ा है, इन औषधियों को संरक्षित करने के लिए भी औषधि संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है. ताकि वैध और बॉटनी के स्टूडेंट इन औषधियों पर रिसर्च कर सकेंगे.

Last Updated : Feb 19, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.