ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन करने गया युवक तालाब में डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग - young man drowned in a pond

गणेश विसर्जन के दौरान राज्य के कई जिलों में लोगों की डूबने की घटनाएं सामने आयी हैं. छतरपुर के भरगुंआ गांव में भी गणेश विसर्जन करने गया युवक लापता हो गया. जिसका 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लगा.

तालाब में डूबा युवक
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 5:57 PM IST

छतरपुर। गणेश विसर्जन करने गए एक युवक का अब तक सुराग नहीं लग सका है. तालाब में डूबने के बाद से ही गोताखोर और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है. पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक सीताराम राय लापता है.

गणेश विसर्जन करने गया युवक तालाबा में डूबा

लापता युवक के साथ गणेश विसर्जन करने गए युवकों ने सीताराम को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और युवक तालाब में डूब गया. घटना जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर भरगुंआ गांव की है. जहां देर रात कुछ युवक गांव के ही तालाब में गणेश मूर्ति विसर्जित करने गए थे.

मूर्ति के साथ तालाब में युवक डूब गया, उसके बाद लापता हो गया. घटना के बाद से ही ग्रामीण और जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे.

छतरपुर। गणेश विसर्जन करने गए एक युवक का अब तक सुराग नहीं लग सका है. तालाब में डूबने के बाद से ही गोताखोर और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है. पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक सीताराम राय लापता है.

गणेश विसर्जन करने गया युवक तालाबा में डूबा

लापता युवक के साथ गणेश विसर्जन करने गए युवकों ने सीताराम को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और युवक तालाब में डूब गया. घटना जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर भरगुंआ गांव की है. जहां देर रात कुछ युवक गांव के ही तालाब में गणेश मूर्ति विसर्जित करने गए थे.

मूर्ति के साथ तालाब में युवक डूब गया, उसके बाद लापता हो गया. घटना के बाद से ही ग्रामीण और जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे.

Intro:*24 घण्टे तालाब में रैस्क्यू के बाद भी नही मिला युबक*

विजावर - मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम भरगुवा के तालाब में गणेश प्रतिमा के विसर्जन में गया युवक हुआ लापता, युवक की पहचान सीताराम राय उम्र 21 बर्ष के रूप में हुई,अब तक घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी प्रशासन तालाब में रैस्क्यू नही कर पाई,युवक का सुराग नही लगा पाई,
Body:विसर्जन में साथ रहे दोस्तों ने कहा मूर्ति लेकर डूबा फिर नही है पता,अभी तक न गणेश मूर्ति मिली न युवक मिला,
Conclusion:*24 घण्टे तालाब में रैस्क्यू के बाद भी नही मिला युबक*

विजावर - मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम भरगुवा के तालाब में गणेश प्रतिमा के विसर्जन में गया युवक हुआ लापता, युवक की पहचान सीताराम राय उम्र 21 बर्ष के रूप में हुई,अब तक घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी प्रशासन तालाब में रैस्क्यू नही कर पाई,युवक का सुराग नही लगा पाई, विसर्जन में साथ रहे दोस्तों ने कहा मूर्ति लेकर डूबा फिर नही है पता,अभी तक न गणेश मूर्ति मिली न युवक मिला, घटना की सूचना मिलते ही सेकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए साथ ही घटना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला,तहसीलदार राकेश शुक्ला,नयाब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी,दल-बल के साथ थानाप्रभारी मनीष मिश्रा,जिला कामान्डेड अधिकारी, सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद , पुलिस विसर्जन में लापता युवक के साथ रहे युवको से पूछताछ कर रही है ग्रामीणों सहित अभी भी पूरी टीम अधिकारी मोके पर मौजूद है लगातार प्रशासन ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से युबक को तालाब में खोजने जुटा है




बाईट-1- राजेन्द्र राय ( लापता युवक का चश्मदीद दोस्त )

mp_chr_01_24_ghante_nhi_resqu_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.