ETV Bharat / state

World Tourist Places Khajuraho: विदेशी सैलानियों से गुलजार रहने वाला विश्व धरोहर आज पयर्टकों के लिए तरस रहा - विश्व धरोहर खजुराहो

World Tourist Places Khajuraho: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो आज सैलानियों के लिए तरस रहा है. कभी यहां 3 फ्लाइट्स की कनेक्टिविटी होती थी, लेकिन आज की तारीख में एक भी फ्लाइट नहीं है (no flights from khajuraho), जिसका सीधा असर यहां के पर्यटन व्यवसाय से जुड़ें लोगों पर पड़ रहा है(Khajuraho Tourism Business).

World Tourist Places Khajuraho
विश्व धरोहर खजुराहो
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 11:01 PM IST

छतरपुर। World Tourist Places Khajuraho: मंदिरों एवं मंदिरों पर उकेरी गई कामुक कलाकृतियों के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो (World famous Khajuraho for erotic artefacts) इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिसका सबसे बड़ा कारण खजुराहो में विदेशी पर्यटकों का ना आना है, जिसके वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को ना सिर्फ खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है.

विश्व धरोहर खजुराहो
एक भी विदेशी सैलानी नहीं!

अलग-अलग माध्यमों से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि वर्तमान में खजुराहो में कोई भी फ़्लाईट चालू नहीं है, यही कारण है कि कभी विदेशी सैलानियों (foreign tourists in khajuraho) से रौनक रहने वाला खजुराहो (world heritage khajuraho) आज एक-एक विदेशी सैलानियों के लिए तरस रहा है. विदेशी पर्यटक न आने से सीधा असर पर्यटन से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है, हालात ऐसे है कि जो लोग किराए की दुकान में अपना व्यवसाय चला रहे हैं उनका किराया भी नहीं निकल पा रहा है.

कभी चलती थी तीन-तीन फ्लाइट आज एक भी नहीं (no flights from khajuraho)

कभी खजुराहो एयरपोर्ट में एयर इंडिया, जेट एयरवेज, और किंगफिशर जैसी फ्लाइट चलती थी. जो दिल्ली,वाराणसी होते हुए खजुराहो आती थीं जिससे विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन 2020 से खजुराहो में न तो कोई इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही है और न ही डॉमेस्टिक.

सीएम साहब! मैं दिव्यांग-मेरा पति बीमार, परिवार चलाने के लिए दें कच्ची शराब बनाने का लाइसेंस


पर्यटन व्यवसाय की टूट गई कमर (Khajuraho Tourism in Loss)
खजुराहो में पिछले 20 सालों से गाईड एवं स्कोर्ट का काम करने वाले अनुराग शुक्ला कहते हैं कि मैंने खजुराहो का स्वर्णिम काल देखा लेकिन वर्तमान में खजुराहो टूरिस्म का अंधकार युग चल रहा है और कोई कुछ नहीं कर रहा है. फ्लाइट न चलने की वजह से विदेशी पर्यटक चाह कर भी नहीं आ पा रहे हैं. वहीं खजुराहो मंदिरों के सामने कपड़े की दुकान चलाने वाले अभय अग्रवाल बताते हैं कि पिछले 2 सालों में खजुराहो में व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो गया है (Khajuraho Tourism Business). दुकान का किराया भी नहीं निकल पा रहा है, सारा व्यवसाय विदेशी पर्यटकों पर निर्भर था, वर्तमान में एक भी विदेशी पर्यटक खजुराहो नहीं आ पा रहा है. यही वजह है कि दुकानदारी पूरी तरह से ठप्प पड़ी है बड़ी मुश्किल से दुकान का किराया ही निकल पा रहा है.

होटल इंडस्ट्री भी ठप (Hotel Business in Khajuraho)
होटल इंडस्ट्री का हाल भी कुछ इसी तरह का है. होटल व्यवसाई ऋषभ पटेल बताते हैं कि वर्तमान में होटल पूरी तरह से खाली है, केवल देशी पर्यटक की खजुराहो आ रहे हैं. विदेशी पर्यटकों का आना फ्लाइट ना होने की वजह से लगभग बंद है, छोटे होटल और छोटे व्यवसाई सबसे ज्यादा परेशान है.

घोषणाएं कुछ जमीनी हकीकत कुछ और
विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो बीजेपी से सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का संसदीय क्षेत्र है, राजनीतिक मंचों से सांसद बीडी शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों ने खजुराहो में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कई तरह की घोषणा की है. लेकिन इन सबसे अलग हकीकत कुछ और ही है जहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसाई हालात पर आंसू बहा रहे हैं.

छतरपुर। World Tourist Places Khajuraho: मंदिरों एवं मंदिरों पर उकेरी गई कामुक कलाकृतियों के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो (World famous Khajuraho for erotic artefacts) इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिसका सबसे बड़ा कारण खजुराहो में विदेशी पर्यटकों का ना आना है, जिसके वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को ना सिर्फ खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है.

विश्व धरोहर खजुराहो
एक भी विदेशी सैलानी नहीं!

अलग-अलग माध्यमों से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि वर्तमान में खजुराहो में कोई भी फ़्लाईट चालू नहीं है, यही कारण है कि कभी विदेशी सैलानियों (foreign tourists in khajuraho) से रौनक रहने वाला खजुराहो (world heritage khajuraho) आज एक-एक विदेशी सैलानियों के लिए तरस रहा है. विदेशी पर्यटक न आने से सीधा असर पर्यटन से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है, हालात ऐसे है कि जो लोग किराए की दुकान में अपना व्यवसाय चला रहे हैं उनका किराया भी नहीं निकल पा रहा है.

कभी चलती थी तीन-तीन फ्लाइट आज एक भी नहीं (no flights from khajuraho)

कभी खजुराहो एयरपोर्ट में एयर इंडिया, जेट एयरवेज, और किंगफिशर जैसी फ्लाइट चलती थी. जो दिल्ली,वाराणसी होते हुए खजुराहो आती थीं जिससे विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन 2020 से खजुराहो में न तो कोई इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही है और न ही डॉमेस्टिक.

सीएम साहब! मैं दिव्यांग-मेरा पति बीमार, परिवार चलाने के लिए दें कच्ची शराब बनाने का लाइसेंस


पर्यटन व्यवसाय की टूट गई कमर (Khajuraho Tourism in Loss)
खजुराहो में पिछले 20 सालों से गाईड एवं स्कोर्ट का काम करने वाले अनुराग शुक्ला कहते हैं कि मैंने खजुराहो का स्वर्णिम काल देखा लेकिन वर्तमान में खजुराहो टूरिस्म का अंधकार युग चल रहा है और कोई कुछ नहीं कर रहा है. फ्लाइट न चलने की वजह से विदेशी पर्यटक चाह कर भी नहीं आ पा रहे हैं. वहीं खजुराहो मंदिरों के सामने कपड़े की दुकान चलाने वाले अभय अग्रवाल बताते हैं कि पिछले 2 सालों में खजुराहो में व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो गया है (Khajuraho Tourism Business). दुकान का किराया भी नहीं निकल पा रहा है, सारा व्यवसाय विदेशी पर्यटकों पर निर्भर था, वर्तमान में एक भी विदेशी पर्यटक खजुराहो नहीं आ पा रहा है. यही वजह है कि दुकानदारी पूरी तरह से ठप्प पड़ी है बड़ी मुश्किल से दुकान का किराया ही निकल पा रहा है.

होटल इंडस्ट्री भी ठप (Hotel Business in Khajuraho)
होटल इंडस्ट्री का हाल भी कुछ इसी तरह का है. होटल व्यवसाई ऋषभ पटेल बताते हैं कि वर्तमान में होटल पूरी तरह से खाली है, केवल देशी पर्यटक की खजुराहो आ रहे हैं. विदेशी पर्यटकों का आना फ्लाइट ना होने की वजह से लगभग बंद है, छोटे होटल और छोटे व्यवसाई सबसे ज्यादा परेशान है.

घोषणाएं कुछ जमीनी हकीकत कुछ और
विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो बीजेपी से सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का संसदीय क्षेत्र है, राजनीतिक मंचों से सांसद बीडी शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों ने खजुराहो में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कई तरह की घोषणा की है. लेकिन इन सबसे अलग हकीकत कुछ और ही है जहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसाई हालात पर आंसू बहा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.