ETV Bharat / state

हत्या का फरार आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार, मुफ्त में आम नहीं देने पर की थी महिला की हत्या - छतरपुर

छतरपुर के बिजावर अनुविभाग अंतर्गत पिपट थाना इलाके के पनागर गांव में महिला के हत्या के आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को आम मुफ्त में नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं उसके साथ जो महिला थी, उसे भी बेरहमी से पीटा था.

हत्या का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 6:59 PM IST

छतरपुर। बिजावर अनुविभाग अंतर्गत पिपट थाना इलाके के पनागर गांव में महिला के हत्या के आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिलाओं के साथ महज आम खरीदने को लेकर हुए विवाद में बेरहमी से मारपीट की थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

हत्या का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

⦁ आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने संतोषी माता मंदिर के पास वाले जंगल से बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
⦁ 18 जून को आरोपी होमगार्ड जवान लखन दुबे ने आम खरीदने को लेकर हुये विवाद में दो महिलाओं पर हमला किया था.
⦁ इसमें एक महिला विमला राजपूत की मौत हो गई थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
⦁ आरोपी घटना वाले दिन से फरार चल रहा था.
⦁ आरोपी होमगार्ड जवान के पास से हत्या में इस्तेमाल एक डंडा और पहने हुए कपड़े जब्त किए गए हैं.
⦁ आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/19 धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज था.

छतरपुर। बिजावर अनुविभाग अंतर्गत पिपट थाना इलाके के पनागर गांव में महिला के हत्या के आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिलाओं के साथ महज आम खरीदने को लेकर हुए विवाद में बेरहमी से मारपीट की थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

हत्या का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

⦁ आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने संतोषी माता मंदिर के पास वाले जंगल से बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
⦁ 18 जून को आरोपी होमगार्ड जवान लखन दुबे ने आम खरीदने को लेकर हुये विवाद में दो महिलाओं पर हमला किया था.
⦁ इसमें एक महिला विमला राजपूत की मौत हो गई थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
⦁ आरोपी घटना वाले दिन से फरार चल रहा था.
⦁ आरोपी होमगार्ड जवान के पास से हत्या में इस्तेमाल एक डंडा और पहने हुए कपड़े जब्त किए गए हैं.
⦁ आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/19 धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज था.

Intro:बिजावर-- पिछले दिनों आम के लिए हत्त्या,आरोपी होमगार्ड जबान गिरफ्तार,

बिजावर अनुविभाग अंतर्गत - पिपट थानाप्रभारी आसुतोष श्रोत्रिय की टीम ने 48 घण्टे में हत्या के आरोपी को पकड़ा।Body:।दो दिन पहले 18 जून काे हाेमगार्ड सैनिक लखन दुबे ने पिपट थाना के पनागर गांव में आम काे लेकर हुये विवाद में महिलाओं पर हमला किया था जिसमें एक महिला की माैत हाे गई थी और एक महिला को मारपीट से गंभीर घायल कर घटना को अंजाम देकर आराेपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था! उप महानिरिक्षक , पुलीस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी आशुतोष श्राेत्रिय ने 48 घंटे में आराेपी काे लखनगुवा के जंगल से गिरफ्तार करने में कामयाब रहे ! आराेपी होमगार्ड जवान के पास से हत्या में उपयुक्त एक बांस का माेटा डंडा भी जब्त किया गया!Conclusion:आराेपी होमगार्ड सैनिक के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/19 धारा 302,307 के तहत मामला दर्ज था आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया

बाईट-1- आशुतोष शिरोत्रीय(पिपट थाना प्रभारी)
mp_chr_aaropi_girftaar_bite-1_vis-3_mpc 10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.