छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां थाने पहुंची एक विवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसके साथ लगातार मारपीट कर रहा था और अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाया करता था. इससे परेशान होकर वह घर छोड़ कर आ गई थी, लेकिन उसका बच्चा जब घर नहीं पहुंचा, तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पीड़िता का पति उसे अपने साथ लेकर चला गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पीड़िता के पति की तलाश में जुट गई है.