छतरपुर। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए शासन कई तरह के प्रयास कर रहा है और लोगों को भीड़ इकट्ठा ना करने के निर्देश दिए जा रहे हैं तो वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ को इकट्ठा कर 144 धारा का उल्लंघन कर रहे हैं.
विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी बस स्टैंड बकस्वाहा दोपहर के समय पहुंचे, तब उनके कार्यकर्ता उनके पास जाकर बैठ गए, जिसके बाद लगभग एक बजे तक बस स्टैंड चौराहे पर भीड़ इकट्ठी नजर आई. इस बारे में जब विधायक ने बताया कि आज लॉक डाउन खुला हुआ है और हाट बाजार में सामान लेने के लिए क्षेत्र के किसान लोग सब्जी और किराना सामान लेने के लिए आए हुए हैं, ये धारा 144 का उल्लंघन नहीं है. हम सरकार के निर्दोशों का पालन कर रहे हैं.
कोविड 19 महामारी बकस्वाहा प्रभारी और अपर कलेक्टर राहुल सजाडिया ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है और अगर इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है तो हम दिखवाते हैं.