छतरपुर। जिले में रविवार शाम अचानक हुई बेमौसमी बारिश के कारण खरीदी केंद्रों में रखा हुआ किसानों का सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिले के खरीदी केंद्रों पर वारदाना नहीं बने हैं और झमटुली के किसान इसके लिए भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है.
- वारदाना होता तो नहीं होता नुकसान
राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम झमटुली के खरीद केंद्र पर किसानों ने वारदाना के लिए प्रदर्शन किया है. घरने पर बैठे किसान रंजन पांडे ने बताया कि 10 दिनों से वह लोग वारदाना आने के इंतजार में बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा वारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे किसानों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
गोदाम में आग लगने से लाखों की दवा जलकर खाक, बचाई गई black fungus की दवा
- झमटुली गांव में जोरदार बारिश
झमटुली गांव में रविवार शाम जोरदार बारिश हुई है. किसानों का खुले आसमान के नीचे गेहूं रखा हुआ था जो पूरी तरह से भीग चुका है. किसान ने इसे लेकर कहा कि वह पूरी साल कड़ी मेहनत करके अनाज उगाते हैं, लेकिन वारदाना की कमी होने की वजह से उनका गेहूं बर्बाद हो गया है. सरकार किसानों के लिए लाख दावे करती हैं, उन्हें सुविधाएं देने की, लेकिन खरीदी केंद्र पर वारदाना उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन नाकाम हो रहा है.