ETV Bharat / state

खरीदी केंद्रों में वारदाना की कमी और बेमौसमी बारिश से भीगा किसानों का गेहूं

राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम झमटुली के खरीद केंद्र पर किसानों ने वारदाना के लिए प्रदर्शन किया है. घरने पर बैठे किसान रंजन पांडे ने बताया कि 10 दिनों से वह लोग वारदाना आने के इंतजार में बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा वारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे किसानों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Wheat of wet farmers
भीगा किसानों का गेहूं
author img

By

Published : May 16, 2021, 10:59 PM IST

छतरपुर। जिले में रविवार शाम अचानक हुई बेमौसमी बारिश के कारण खरीदी केंद्रों में रखा हुआ किसानों का सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिले के खरीदी केंद्रों पर वारदाना नहीं बने हैं और झमटुली के किसान इसके लिए भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है.

भीगा किसानों का गेहूं
  • वारदाना होता तो नहीं होता नुकसान

राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम झमटुली के खरीद केंद्र पर किसानों ने वारदाना के लिए प्रदर्शन किया है. घरने पर बैठे किसान रंजन पांडे ने बताया कि 10 दिनों से वह लोग वारदाना आने के इंतजार में बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा वारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे किसानों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गोदाम में आग लगने से लाखों की दवा जलकर खाक, बचाई गई black fungus की दवा

  • झमटुली गांव में जोरदार बारिश

झमटुली गांव में रविवार शाम जोरदार बारिश हुई है. किसानों का खुले आसमान के नीचे गेहूं रखा हुआ था जो पूरी तरह से भीग चुका है. किसान ने इसे लेकर कहा कि वह पूरी साल कड़ी मेहनत करके अनाज उगाते हैं, लेकिन वारदाना की कमी होने की वजह से उनका गेहूं बर्बाद हो गया है. सरकार किसानों के लिए लाख दावे करती हैं, उन्हें सुविधाएं देने की, लेकिन खरीदी केंद्र पर वारदाना उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन नाकाम हो रहा है.

छतरपुर। जिले में रविवार शाम अचानक हुई बेमौसमी बारिश के कारण खरीदी केंद्रों में रखा हुआ किसानों का सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिले के खरीदी केंद्रों पर वारदाना नहीं बने हैं और झमटुली के किसान इसके लिए भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है.

भीगा किसानों का गेहूं
  • वारदाना होता तो नहीं होता नुकसान

राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम झमटुली के खरीद केंद्र पर किसानों ने वारदाना के लिए प्रदर्शन किया है. घरने पर बैठे किसान रंजन पांडे ने बताया कि 10 दिनों से वह लोग वारदाना आने के इंतजार में बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा वारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे किसानों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गोदाम में आग लगने से लाखों की दवा जलकर खाक, बचाई गई black fungus की दवा

  • झमटुली गांव में जोरदार बारिश

झमटुली गांव में रविवार शाम जोरदार बारिश हुई है. किसानों का खुले आसमान के नीचे गेहूं रखा हुआ था जो पूरी तरह से भीग चुका है. किसान ने इसे लेकर कहा कि वह पूरी साल कड़ी मेहनत करके अनाज उगाते हैं, लेकिन वारदाना की कमी होने की वजह से उनका गेहूं बर्बाद हो गया है. सरकार किसानों के लिए लाख दावे करती हैं, उन्हें सुविधाएं देने की, लेकिन खरीदी केंद्र पर वारदाना उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन नाकाम हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.