छतरपुर। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक यू तो अपनी सादगी के लिए देशभर में मशहूर है. वे कभी साइकिल का पंचर बनाते, तो कभी आम आदमी की तरह सब्जी खरीदतते. या फिर अपने पुराने स्कूटर से शहर का चक्कर लगाने लगाते लोगों को नजर आ जाते हैं. लेकिन इस बार सांसद महोदय एक अलग रंग लोगों को देखने को मिला. जहां वे माउथ ऑर्गन बजाते हुए दिखाई दिए.
सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक इसी अंदाज में कई बार नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बार उनका माउथ ऑर्गन बजाते देखकर लोग उनकी एक ओर कला से परिचित हो गए. सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक अपने इसी अंदाज के लिए मशूहर है. सांसद का यह वीडियो लगभग दो मिनट का है. जिसमें वे माउथ ऑर्गन बजा रहे हैं.
वीरेंद्र कुमार खटीक दो दिन पहले छतरपुर जिले में आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली के लिए छतरपुर आए हुए थे. उसी दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में बैठकर कुछ लोगों के साथ माउथ ऑर्गन बजाया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.