छतरपुर। मुंबई से उत्तर प्रदेश जा रहा एक ट्रक शाहगढ़ के पास पलट गया, हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं. यह सभी लोग मुंबई से अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में जब उन्हें कोई वाहन नहीं मिला तो उन्होंने एक ट्रक से पैसे देकर बात कर ली, ट्रक में पहले से फल रखे हुए थे, बावजूद इसके ट्रक ड्राइवर ने पैसे लेकर इन तमाम लोगों को बैठा लिया.
शाहगढ़ के पास अचानक ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे ट्रक पलट गया मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. घायलों ने मोबाइल के माध्यम से हंड्रेड डायल को सूचना दी तब जाकर मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक में फंसे लोगों को निकाला गया और इलाज के लिए छतरपुर भेजा गया है. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जब घायलों को लेकर 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल आई थी. तो मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने मुंबई से आए लोगों का इलाज करने से मना कर दिया. जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रबंधन ने घायल मरीजों का इलाज शुरू कर दिया. घटना में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है, यह सभी लोग मुंबई से उत्तर प्रदेश जा रहे थे.