छतरपुर। भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार शाम को भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई. चीन द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को जिले के बिजावर के जटाशंकर धाम में युवा समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शाहिद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए जटाशंकर भगवान से प्रार्थना की.
![Tributes paid to soldiers killed in China attack in jatashankar dham of chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chr-03-shahid-shraddhranjali-mpc10030_17062020225024_1706f_1592414424_376.jpg)
युवाओं ने कहा कि वे सभी देश के सैनिकों के साथ हैं. उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सैनिकों के बलिदान का चीन से बदला लिया जाए और चीन का कोई भी सामान भारत में ना आये. इसके अलावा उन्होंने सभी भारत वासियों से भी निवेदन किया है कि चाइना का कोई भी सामान ना खरीदें.
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सोमवार देर रात टकराव हिंसा में बदल गया. भारतीय सेना की मानें तो लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल( एलएसी) पर चाइना के साथ हुई झड़प में भारत के कमांडिंग अधिकारी (कर्नल) के साथ 20 जवान शहीद हो गए हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 43 चीनी सैनिक हताहत हुए हैं, जबकि कई गंभीर रुप से घायल हैं.