छतरपुर। जिले के डाक खाने पर कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यालय मौजूद है. जिसे लोग राजीव भवन के नाम से जानते हैं, लेकिन इस समय राजीव भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी के अधिकारियों की एक ऐसी लापरवाही सामने आ रही है, जिसकी वजह से उनकी चारों तरफ किरकिरी हो रही है. जिले के कांग्रेस के जिला कार्यालय पर पार्टी का झंडा लगा हुआ है वह बेहद फटा हुआ है. एक झंडे को लेकर लोगों का कहना है कि वह पिछले कई महीनों से इसे इस तरह से देख रहे हैं तो वही अब बीजेपी ने कांग्रेस के इस फटे झंडे को लेकर कांग्रेसियों पर चुटकी लेना शुरू कर दी है.
बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान होता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का ध्वज जिस तरह से फटा हुआ है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस ने 15 महीनों में सिर्फ रेत और अनैतिक कार्यों को करते हुए पैसा कमाया है.
मामले में कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष अनीश खान ने कहा कि आपके द्वारा इस मामले की जानकारी लगी है. अगर पार्टी कार्यालय में इस तरह के झंडे का अपमान हो रहा है तो जल्द से जल्द ठंडा बदलवा दिया जाएगा.
किसी भी पार्टी का ध्वज उसके लिए सम्मान औरक गर्व की बात होती है. लेकिन कांग्रेस जिला कार्यालय में इन दिनों कांग्रेस पार्टी का फटा हुआ झंडा लहरा रहा है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.