छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा है. टीकमगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद छतरपुर जिला प्रशासन अब और भी सख्त हो गया है, टीकमगढ़ से लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है.
तहसीलदार ने बताया कि, अभी तक जो दूध सब्जी वालों को छूट दी गई थी. उसे भी बंद कर दिया गया है, किसी व्यक्ति को पैदल आने की अनुमति भी नहीं है. अगर कोई व्यक्ति आता है, तो उसे टीकमगढ़ प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. इस मौके पर गर्रोली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
कोरोना में मद्देनजर टीकमगढ़ बॉर्डर पर चौकी प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस बल के जवान दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं, ताकि कोई व्यक्ति छतरपुर जिले की सीमा में प्रवेश न कर पाये.