छतरपुर। जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला मंडी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को जूते मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने एसपी और डीआईजी से भी शिकायत की है.
दरअसल, आज सुबह कुछ प्रदर्शनकारी सब्जी मंडी की मांग को लेकर महुआ रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी थाना प्रभारी सिविल लाइन विनायक शुक्ला मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को जूते मारने की बात कहने लगे. तभी पास में खड़े किसी प्रदर्शनकारी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
प्रदर्शनकारी पूरण कुशवाहा ने बताया कि, 'थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता की है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए'. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.