छतरपुर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए छतरपुर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान शहर सभी चीजों पर प्रतिबंध रहेगा. दूध डेयरी, फल सब्जी और मेडिकल ही दुकानें खुली रहेंगी, बाकी किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी. साथ ही पुलिस तमाम मुख्य चौराहों एवं बस स्टैंड डाकखानों जैसे आवागमन स्पॉटों पर भी नजर बनाए हुए है. लॉकडाउन का पालन सही तरीके से हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चाक-चौबंद है. तीन दिन के लिए किए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया है.
हाल ही में डॉक्टर दंपत्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है. लॉकडाउन में शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस मौजूद है और सख्ती के साथ लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. बता दें कि, अभी तक छतरपुर शहर के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शून्य था, लेकिन बीते रोज जिस तरह से शहर के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसके बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए छतरपुर को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है.