ETV Bharat / state

हजारों की संख्या में बस स्टैंड पहुंचे मजदूर, प्रशासन पहुंचा रहा घर - thousands of Workers reached chhatarpur bus stand

बस स्टैंड पर अचानक उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर प्रशासन की चिंता बड़ा दी है तो वही स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बाहर से आए लोगों को सुरक्षित उनके स्थानों तक पहुंचाने की जिम्मदारी निभाई है.

chhatarpur
छतरपुर
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:39 PM IST

छतरपुर। शहर के बस स्टैंड पर आज अचानक हजारों की संख्या में देश के कई राज्यों से आये मजदूर एक साथ पहुंच गए. जानकारी लगते ही मौके पर जिला प्रशासन पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बसों का बंदोबस्त करते हुए मजदूरों को उनके गांव और शहर तक पहुंचाने की कवायद शुरु कर दी.

बस स्टैंड पहुंचे मजदूर

ये तमाम मजदूर कोरोना वायरस के डर और लॉकडाउन में हो रही परेशानियों की वजह से वापस अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े है, संख्या अधिक होने की वजह से एक बस में अंदर एवं बस के ऊपर कई मजदूरों को सफर करना पड़ा रहा है.

इस बीच प्रशासन ने शहर के अंदर आए मजदूरों का मेडिकल परीक्षण कराया और कुछ समाजसेवियों ने उन्हें खाना भी मुहैया कराया. इस बीच लगातार अन्य राज्यों से मजदूर आते रहे हैं और प्रशासन उनकी व्यवस्था में लगा रहा.

ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि यह व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की जा रही है. सभी मापदंडों के हिसाब से बसों को बुलाया गया. कोशिश की जा रही है कि सभी मजदूरों और बाहर से आये लोगों को सुरक्षित उनके स्थान तक पहुंचाया जा सके.

देश की राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में काम कर रहे मजदूरों ने अचानक अपने अपने घरों की ओर जाना शुरु कर दिया है. यही वजह रही कि आज जिले के बस स्टैंड पर हजारों मजदूर एक साथ पहुंच गए. ये सभी मजदूर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों से अचानक छतरपुर बस स्टैंड पहुंच गए.

छतरपुर। शहर के बस स्टैंड पर आज अचानक हजारों की संख्या में देश के कई राज्यों से आये मजदूर एक साथ पहुंच गए. जानकारी लगते ही मौके पर जिला प्रशासन पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बसों का बंदोबस्त करते हुए मजदूरों को उनके गांव और शहर तक पहुंचाने की कवायद शुरु कर दी.

बस स्टैंड पहुंचे मजदूर

ये तमाम मजदूर कोरोना वायरस के डर और लॉकडाउन में हो रही परेशानियों की वजह से वापस अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े है, संख्या अधिक होने की वजह से एक बस में अंदर एवं बस के ऊपर कई मजदूरों को सफर करना पड़ा रहा है.

इस बीच प्रशासन ने शहर के अंदर आए मजदूरों का मेडिकल परीक्षण कराया और कुछ समाजसेवियों ने उन्हें खाना भी मुहैया कराया. इस बीच लगातार अन्य राज्यों से मजदूर आते रहे हैं और प्रशासन उनकी व्यवस्था में लगा रहा.

ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि यह व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की जा रही है. सभी मापदंडों के हिसाब से बसों को बुलाया गया. कोशिश की जा रही है कि सभी मजदूरों और बाहर से आये लोगों को सुरक्षित उनके स्थान तक पहुंचाया जा सके.

देश की राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में काम कर रहे मजदूरों ने अचानक अपने अपने घरों की ओर जाना शुरु कर दिया है. यही वजह रही कि आज जिले के बस स्टैंड पर हजारों मजदूर एक साथ पहुंच गए. ये सभी मजदूर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों से अचानक छतरपुर बस स्टैंड पहुंच गए.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.