छतरपुर। खजुराहो एयरपोर्ट की पास स्थित अति प्राचीन बगराजन माता का यह मंदिर वैष्णो माता की पिंडियो से मिलता जुलता है. इस मंदिर में वैसे तो श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन नवरात्रि के समय यहां पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
मंदिर के पुजारी पंडित श्रीराम रिक्षारिया ने बताया कि इस मंदिर में माता की महिमा के कारण, इसके एयरपोर्ट रनवे के बीच में होने के बावजूद भी यथावत रखा गया है. उन्होंने कहा कि कई बार इसे हटाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन माता की ऐसी कृपा रही कि इस मंदिर को हटाया नहीं जा सका