छतरपुर। जिले में प्रशासन की अपील के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है. इसी के तहत महाराजपुर पुलिस ने सैलून में बाल काट रहे दुकानदार, एक कर्मचारी और उसके दो ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं कुछ लोगों ने इस मामले की वीडियो बना रहे पत्रकार के हाथ से मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट करने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों के हस्ताक्षेप के बाद मोबाइल वापस कर दिया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाई बाहर से अपनी दुकान बंद करके अंदर बाल काट रहा है. जिसके चलते पुलिस ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की. जहां दुकान के अंदर दो ग्राहक और दो दुकान संचालकों पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने इनकी पहले तो खूब हजामत की, उसके बाद दुकान संचालक और ग्राहकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया.
वहीं पत्रकार के साथ बदसलूकी के मामले में थाना प्रभारी अरुण शर्मा का कहना है कि किसी पुलिसकर्मी ने पत्रकार के साथ अभद्रता नहीं की है. बल्कि स्थानीय लोगों ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया था. वहीं पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता खेमराज चौरसिया का कहना है लोगों ने उनका मोबाइल और उनके मोबाइल से वीडियो डिलीट करने की कोशिश की है.