छतरपुर। अपनी मांगों को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छतरपुर जिले की बड़ामलहरा तहसील का घेराव किया, साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.
बीजेपी युवा मोर्चा का चार प्रमुख मांगे
- स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द से जल्द सुधार किया जाए. प्रदर्शनकारियों को आरोप है कि तहसील में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमराई हुई हैं, मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्य केंद्रों पर जिन डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है, वो ड्यूटी पर नहीं आते हैं.
- रेत के अवैध खनन पर रोक लगाई जाए, बीजेपी युवा मोर्चा का आरोप है कि तहसील में खुलेआम अवैध खनन का खेल चल रहा है, जिसको देखकर भी अधिकारी अपनी आंखे मूंदे हुए हैं, जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जानी चाहिए.
- तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगे रोक, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक, पटवारी मुख्यालय में नहीं मिलते, साथ ही ये भी कहना है कि बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
- कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में कहा था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन आज तक नहीं दिया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बेरोजगारों को भत्ता दिया जाए.
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन फौजदार, जिला कार्यसमिति सदस्य अभिनव शुक्ला, उपाध्यक्षय राहुल जैन, अमन खरे, सौरभ नामदेव, अंकित कुशमया और सैकड़ों की तादाद में किसान और युवा मौजूद रहे.